आज पल्स पोलियो मुहिम, नही लगेगी कोरोना वैक्सीन

सेहत विभाग की ओर से रविवार को पल्स पोलियो मुहिम चलाई जाएगी। इसके चलते कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:12 PM (IST)
आज पल्स पोलियो मुहिम, नही लगेगी कोरोना वैक्सीन
आज पल्स पोलियो मुहिम, नही लगेगी कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, जालंधर

सेहत विभाग की ओर से रविवार को पल्स पोलियो मुहिम चलाई जाएगी। इसके चलते लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी। सेंटरों पर ताले लगे रहेंगे। कोरोना वैक्सीन केवल राधा स्वामी सत्संग घर में बने सेंटरों में लगेगी। शनिवार को जिले की सभी सरकारी सेंटर में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। सिविल अस्पताल नर्सिंग स्कूल में बने सेंटर में स्टाफ की कमी के चलते ताला लगा रहा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने कहा कि रविवार को अन्य राज्यों से आए लोगों के 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई जाएंगी। विभाग की टीमें वहां व्यस्त रहेंगी, इस वजह से कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। शनिवार को जिले के 175 सेंटरों पर 32,588 डोज लगाई गई। विभाग के स्टाक में 12 हजार के करीब कोविशील्ड और 10 हजार के करीब कोवैक्सीन की डोज पड़ी है।

chat bot
आपका साथी