आज सेंटरों पर लगेगी कोवैक्सीन की 14 हजार डोज

आज शहर में लोगों को केवल कोवैक्सीन की डोज लगेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:43 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:43 AM (IST)
आज सेंटरों पर लगेगी कोवैक्सीन की 14 हजार डोज
आज सेंटरों पर लगेगी कोवैक्सीन की 14 हजार डोज

जागरण संवाददाता, जालंधर

सेहत विभाग के स्टोर में कोविशील्ड का स्टाक खत्म हो चुका है। मंगलवार को ज्यादातर सेंटरों पर ताला लगा रहेगा। वहीं कुछ सेंटरों में कोवैक्सीन की डोज लगेगी।

सोमवार को कोविशील्ड की डोज कम होने की वजह से चंद सेंटरों पर डोज लगी। ज्यादातर सेंटरों में कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी। सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में बने सेंटर में कोविशील्ड की डोज लगाई गई। दोपहर करीब दो बजे डोज खत्म होने के बाद लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। वहीं सरकारी स्वास्थ्य केंद्र गढ़ा और धार्मिक स्थल मकसूदां में कोवैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ लगी थी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने कहा कि जिले में कोविशील्ड की डोज खत्म हो चुकी है। रविवार को 19 हजार कोवैक्सीन की डोज आई थी। जिले के 46 सेंटरों में 6590 लोगों को वैक्सीन लगी। विभाग के स्टाक में केवल 14 हजार कोवैक्सीन की डोज पड़ी है। जिले में 1866939 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें 1370437 लोग पहली और 496502 दूसरी डोज वाले शामिल हैं। एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित तीन कोरोना पाजिटिव

जालंधर: सोमवार को एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। सात मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे। सेहत विभाग के अनुसार जालंधर छावनी से सटे रहमानपुर में एक ही परिवार की दो महिलाएं कोरोना की चपेट में आई। इसके अलावा एक मरीज राज नगर इलाके से भी सामने आया।

------- कोरोना/वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले : 3

कुल सक्रिय मरीज : 35

24 घंटे में टीकाकरण : 6590

कुल टीकाकरण 1866939 आज यहां लगेगी वैक्सीन

- फूड बाजार, मदन फ्लोर मिल चौक।

- एसीएमई फोर्जिग।

- अपोलो टायर हेल्थ केयरसेंटर ट्रांसपोर्ट नगर।

- यूनिवर्सल स्पो‌र्ट्स बबरीक चौक।

- एचबी इंडस्ट्री।

- वरिदर टूल्स, संगल सोहल रोड।

- केजी प्रिटपैक , कपूरथला रोड।

- सिडीकेट स्पो‌र्ट्स।

- दुर्गा नवजीवन सभा, गौतम नगर।

- एमजी इंडस्ट्री न्यू सोढल रोड, प्रीत नगर।

- स्मृति मंच संस्था, दीनदयाल उपाध्य नगर।

chat bot
आपका साथी