आज पहली बार संविधान के अनुसार होंगे डब्ल्यूसीओ चुनाव

होलसेल दवाइयों की दिलकुशा मार्केट में 26 साल बाद पहली बार संविधान के अनुसार चुनाव करवाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:35 PM (IST)
आज पहली बार संविधान के अनुसार होंगे डब्ल्यूसीओ चुनाव
आज पहली बार संविधान के अनुसार होंगे डब्ल्यूसीओ चुनाव

जागरण संवाददाता, जालंधर

होलसेल दवाइयों की दिलकुशा मार्केट में 26 साल बाद पहली बार संविधान के अनुसार रविवार को चुनाव होंगे। होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूसीओ) अपने बनाए संविधान के आधार पर पहली बार कार्यकारिणी गठित करेगी। पहली बार वित्त सचिव का चुनाव होगा। वहीं इस साल बनने वाली कार्यकारिणी पंजीकृत संस्था की पहली नई कार्यकारिणी होगी।

डब्ल्यूसीओ ने संविधान बनाकर हर कार्य के लिए सीमा रेखा तय कर दी है। इसमें किसी की मनमानी स्वीकार नहीं होगी। इससे पहले पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन (पीसीए) व आल इंडिया आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्टस (एआइओसीडी) की नीतियों के आधार पर चुनाव करवाए जा रहे थे। डब्ल्यूसीओ की पहली कार्यकारिणी 1995 में गठित हुई थी।

डब्ल्यूसीओ के निवर्तमान प्रधान रीशु वर्मा ने बताया कि दवाइयों के कारोबार व दवा विक्रेताओं की बेहतरी के लिए संस्था का संविधान लागू करना व पंजीकरण करवाना लंबे समय से लंबित चल रहा था। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान वीएम अरोड़ा एंड कंपनी के पार्टनर सीए विश्वामित्र अरोड़ा के माध्यम से 10 जून 2018 को डब्ल्यूसीओ का संविधान तैयार करवा लागू करवाया। इसके बाद 24 फरवरी 2020 को सर्टिफिकेट आफ रजिस्ट्रेशन आफ सोसायटीज में संस्था का पंजीकरण करवाया। 242 वोट करेंगे नई टीम का फैसला

जालंधर : चुनाव कमेटी के सदस्य सर्वमीत आहुजा, अनिल सत्याल व गुरप्रीत सिंह ने कहा कि रविवार को सुबह 10 बजे से होटल न्यू कोर्ट प्रेसिडेंट में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कुल 242 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान केंद्र में कूपन के माध्यम से प्रवेश होगा। इसके अलावा अन्य किसी व्यक्ति को भी मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिग करवाई जाएगी। मतदान तीन बजे तक चलेगा और उसके बाद मतगणना होगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने झोंकी पूरी ताकत

शनिवार को दोनों ग्रुपों ने चुनाव प्रचार में एक-दूसरे से बढ़त बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वोट के अलावा समर्थकों के जोड़-तोड़ का भी सिलसिला जारी रहा। चोपड़ा ग्रुप के प्रधान पद के उम्मीदवार निशांत चोपड़ा, सचिव पद के उम्मीदवार संजय चोपड़ा व वित्त सचिव पद के उम्मीदवार संदीप रतन ने कहा कि उन्होंने नुक्कड़ बैठकें, रैलियां व दुकानों पर जाकर वोट मांगे। मंगली ग्रुप में चुनाव घोषणा पत्र जारी किया

शनिवार को मंगली ग्रुप के प्रधान पद के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण चुघ, सचिव पद के उम्मीदवार संजीव पुरी तथा वित्त सचिव पद के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत चुघ ने संयुक्त रूप से वीडियो के माध्यम से चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि दवाइयों के कारोबार की सुरक्षा की मजबूती उनकी प्राथमिकता रहेगी । इसके अलावा सदस्यों, अस्पतालों व केमिस्टों के साथ समस्याओं के समाधान के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी। मार्केट में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने और उनके रखरखाव के लिए ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने चुनावी रैली की और दुकानों पर जाकर वोट मांगे।

chat bot
आपका साथी