एक हफ्ते में होंगी तीन एफएंडसीसी मीटिग, 40 सड़कों, 6 ट्यूबवेल के टेंडर मंजूर होंगे

नगर निगम ने विकास कार्यो को तेज करने के लिए टेंडरों को मंजूरी के लिए वित्त एवं ठेका कमेटी की 3 मीटिग एक ही हफ्ते में तय कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:55 AM (IST)
एक हफ्ते में होंगी तीन एफएंडसीसी मीटिग, 40 सड़कों, 6 ट्यूबवेल के टेंडर मंजूर होंगे
एक हफ्ते में होंगी तीन एफएंडसीसी मीटिग, 40 सड़कों, 6 ट्यूबवेल के टेंडर मंजूर होंगे

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम ने विकास कार्यो को तेज करने के लिए टेंडरों को मंजूरी के लिए वित्त एवं ठेका कमेटी की 3 मीटिग एक ही हफ्ते में तय कर दी। यह मीटिग 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और 26 अप्रैल को होंगी। इन तीन मीटिग में करीब 9.50 करोड़ के 54 टेंडर मंजूर किए जाने हैं। सबसे ज्यादा टेंडर सड़क निर्माण से जुडे़ हैं। करीब 40 इलाकों की सड़के बनाई जानी हैं। इनमें ज्यादातर सड़कें छोटी कालोनियों और पुराने मोहल्लों की हैं। निगम ने तीनों मीटिग का एजेंडा एक साथ जारी किया है लेकिन तारीख अलग-अलग रखी है। हालांकि इन तीनों की जगह एक मीटिग भी की जा सकती थी। एजेंडे में निगम की लम्मा पिड चौक स्थित वर्कशाप में सीसीटीवी कैमरे लगाने, रामामंडी जोन 5ए और जोन नंबर 6 के तहत कैंट के इलाके के आंगनवाड़ी सेंटरों में बाथरूम बनाए जाने के टेंडर भी शामिल हैं। रंधावा कालोनी लद्देवाली, साबोवाल में सीवरेज और वार्ड नंबर 38 एवं 64 के पार्कों का विकास किया जाना है। वार्ड 66 में सड़कों के रखरखाव, मेन निगम आफिस, जोन आफिस लाल रतन की रिपेयर के टेंडर शामिल हैं। --------

सड़क : काजी मोहल्ला, रास्ता मोहल्ला, न्यू पृथ्वी नगर, बाग करम बख्श, अर्जुन नगर, दोआबा चौक से पठानकोट चौक, गदईपुर, दोमोरिया पुल शिव मंदिर रोड, संतोखपुरा दरबार पीर बाबा रोड, विवेक नगर, वार्ड नंबर 39, संतोखपुरा सुरिदर वेडिग मॉल, दीन दयाल उपाध्याय नगर, अजीत नगर, ढन्न मोहल्ला, अर्जुन नगर वार्ड नंबर 58, काजी मोहल्ला सत नारायण मंदिर के पास, लंबरदार चौक वार्ड 32, वरियाणा डंप रोड, 120 फुट रोड-दिलबाग नगर, हरगोबिद नगर, वार्ड नंबर 32, भार्गव कैंप, बस्ती पीरदाद, कटैहरा मोहल्ला वार्ड नंबर 76, कोट मोहल्ला वार्ड नंबर 46, लम्मा बाजार रोड, मनजीत नगर, वार्ड नंबर 38, तेज मोहन नगर, नकोदर रोड पर भगवान वाल्मिकी मंदिर स गुरु रविदास चौक, वीर बबरीक चौक से बस्ती नौ, शिवाजी नगर-अनूप नगर, काशी नगर वार्ड नंबर 41, कोट बाजार वार्ड 38, भार्गव कैंप वार्ड नंबर 35, भार्गव कैंप वार्ड नंबर 34, भार्गव कैंप वार्ड 33, भार्गव कैंप वार्ड 32 में सड़कों को बनाने के प्रस्ताव शामिल हैं।

------- ट्यूबवेल : गुरु गोबिद सिंह नगर, माडल टाउन, न्यू सुभाष नगर, अमृत विहार, माडल हाउस नंदलाल नूरपुरी पार्क, कबीर विहार में ट्यूबवेल लगाने के प्रस्ताव शामिल हैं।

----------

chat bot
आपका साथी