इस बार नवंबर में आनलाइन होगी ओलंपियाड की परीक्षा, रजिस्ट्रेशन 31 तक

Science Olympiad Exam इस बार एसओएफ की तरफ से चार ओलंपियाड परीक्षाएं आनलाइन आयोजित की जाएंगी। नवंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 01:44 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 01:44 PM (IST)
इस बार नवंबर में आनलाइन होगी ओलंपियाड की परीक्षा, रजिस्ट्रेशन 31 तक
पिछले साल जालंधर से लगभग 23000 छात्रों ने एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा दी थी ।

जालंधर, जेएनएन। कोविड-19 की वजह से इस बार साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) की तरफ से आफलाइन के बजाए आनलाइन ही परीक्षाएं ली जाएंगी। परीक्षाओं का शेड्यूल नवंबर के पहले सप्ताह जारी किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। फाउंडेशन की तरफ से विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आनलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया है।

प्रत्येक वर्ष देश भर में लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। गत वर्ष जालंधर के 23 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। एसओएफ की तरफ से चार ओलंपियाड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें एसओएफ इंटरनेशनल जनरल नालेज ओलंपियाड, एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, एसओफ नेशनल साइंस ओलंपियाड और एसओएफ इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड शामिल हैं।

नवंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक महाबीर सिंह ने कहा कि 2019-20 में छह ओलंपियाड परीक्षाओं में 32 देशों के 56 हजार से अधिक स्कूलों के लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी