जालंधर में बनेगा तीसरा जीएसटी कार्यालय, बैठेंगे 12 ईटीओ व एक एईटीसी

जालंधर में तीसरा जीएसटी कार्यालय बनाया जाएगा। यह घोषणा डीईटीसी ने की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:54 PM (IST)
जालंधर में बनेगा तीसरा जीएसटी कार्यालय, बैठेंगे 12 ईटीओ व एक एईटीसी
जालंधर में बनेगा तीसरा जीएसटी कार्यालय, बैठेंगे 12 ईटीओ व एक एईटीसी

जागरण संवाददाता, जालंधर

अब व्यापारियों व इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के जीएसटी से संबंधित कार्य लंबित नहीं रहेंगे। जीएसटी कर्मचारियों के पास काम का अधिक बोझ होने की वजह से जालंधर में तीसरा जीएसटी कार्यालय बनने जा रहा है। इसकी घोषणा बुधवार को जीएसटी कार्यालय में डीईटीसी परमजीत सिंह की जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन, उद्योग नगर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन व खेल उद्योग संघ के सदस्यों के साथ हुई बैठक में हुई।

जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के प्रधान नरिदर सग्गू ने कहा कि व्यापारियों व उद्यमियों का जीएसटी से संबंधित कार्य में देरी हो रहा है। जीएसटी के दो कार्यालय होने की वजह से अधिकारियों व ईटीओ पर काम का बोझ अधिक है। सग्गू ने कहा कि सरकार ने पांच लाख रुपये टैक्स वाले व्यापारियों और उद्यमियों को ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) स्कीम के अंतर्गत रखा था। ओटीएस स्कीम में बीस लाख टैक्स देने वाले व्यापारियों व उद्यमियों को भी रखा जाए। डीईटीसी परमजीत सिंह ने कहा कि जालंधर में तीसरा जीएसटी कार्यालय बनने जा रहा है। प्रत्येक कार्यालय में 12 ईटोओ बैठेंगे। हर ईटीओ के पास 1200 डीलर्स होंगे। हर कार्यालय में एक एईटीसी बैठेगा। इससे जीएसटी से संबंधित कार्य समय पर पूरे होंगे। ओटीएस स्कीम के मामले सरकार के समक्ष रख चुके हैं। जल्द ही फैसला आ जाएगा। बीस लाख टैक्स वाले उद्यमियों व व्यापारियों को ओटीएस स्कीम में शामिल करने का फैसला सरकार द्वारा लिया जाना है। इस अवसर पर उद्योग नगर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान तेजिदर भसीन, राजीव गुप्ता, व्यापारी नेता अमित सहगल, दिलकुशा मार्केट से व्यापारी राकेश गुप्ता, अरुण बजाज, खेल उद्योग संघ से विजय धीर, विकास जैन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी