डीसी ऑफिस में मुलाजिमों की हड़ताल का तीसरा दिन, सुविधा सेंटर में जारी रही सेवाएं

लंबित मांगों को लेकर सरकारी विभागों के मुलाजिमों ने छह अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक कलम छोड़ हड़ताल का ऐलान किया हुआ है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 02:19 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:19 PM (IST)
डीसी ऑफिस में मुलाजिमों की हड़ताल का तीसरा दिन, सुविधा सेंटर में जारी रही सेवाएं
डीसी ऑफिस में मुलाजिमों की हड़ताल का तीसरा दिन, सुविधा सेंटर में जारी रही सेवाएं

जालंधर, जेएनएन। पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन तथा सांझा मोर्चा मुलाजिम मंच के आह्वान पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा जारी हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को छुट्टी होने के चलते लोगों की आमद न के बराबर रही। जबकि, सुविधा सेंटर में लोगों को निरंतर सेवाएं दी जाती रही। इस दौरान शारीरिक दूरी की सीमा बनाए रखने के लिए सुविधा सेंटर के बाहर ही सिक्योरिटी गार्ड का काउंटर लगाया गया।

लंबित मांगों को लेकर सरकारी विभागों के मुलाजिमों ने छह अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक कलम छोड़ हड़ताल का ऐलान किया हुआ है। जिसके चलते डीसी ऑफिस अधिकतर काम ठप्प पड़ा हुआ है। वहीं शनिवार को छुट्टी होने के चलते प्रशासनिक कांप्लेक्स के अंदर के सभी गेटों पर ताले लटके रहे। भले ही यह हड़ताल 14 अगस्त तक है, लेकिन 15 को स्वतंत्रता दिवस तथा 16 अगस्त को रविवार होने के चलते अब लोगों के काम 17 अगस्त से ही हो पाएंगे।

उधर मुलाजिम यूनियन के नेता सुखजीत सिंह बताते हैं कि मुलाजिमों ने अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है। जब तक मुलाजिमों को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष का यह दो निरंतर जारी रहेगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी