कंप्यूटर साइंस और स्वागत जिदगी के ग्रेडिग विषयों की नहीं होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

सीबीएसई की तर्ज पर अब पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 12वीं की 26 जून तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं आनलाइन ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:35 PM (IST)
कंप्यूटर साइंस और स्वागत जिदगी के ग्रेडिग विषयों की  नहीं होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
कंप्यूटर साइंस और स्वागत जिदगी के ग्रेडिग विषयों की नहीं होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

जासं, जालंधर : सीबीएसई की तर्ज पर अब पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 12वीं की 26 जून तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं आनलाइन ले रहा है। इसके तहत ग्रेडिग विषयों की परीक्षाएं कंप्यूटर साइंस और स्वागत जिदगी के प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं होगी। बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं को लेकर किसी प्रकार के कोई भी प्रश्न पत्र नहीं भेजे जा रहे और विषय अध्यापकों ने अपने हिसाब से पेपर तैयार किए हैं। इनका रिकार्ड भी स्कूल को अपने स्तर पर रखना भी होगा

बता दें कि इससे पहले बोर्ड की तरफ से प्री बोर्ड के अंक भी मांगे गए थे, क्योंकि कोविड के मद्देनजर परीक्षाएं रद कर दी गई थीं। बोर्ड की तरफ से हिदायतें जारी की हुई हैं कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं होने के तुरंत बाद विद्यार्थियों के आनलाइन नंबर अपडेट करने होंगे। 29 जून तक सफभी नंबर स्कूल की लागइन आईडी में अपडेट पूरी तरह से करने होंगे। गौर हो कि लंबे समय से विद्यार्थी परीक्षाओं को लेकर तनाव झेल रहे थे और अब जाकर स्थिति का संशय क्लियर हो पाया है। ऐसे में प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर भी विद्यार्थियों के डाउट्स भी क्लियर हो गए हैं। बोर्ड एग्जामिशन कंट्रोलर की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों के स्कूल प्रिसिपलों को हिदायतें दे दी हैं, ताकि वे उसी हिसाब से विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल लेने की आनलाइन व्यवस्था करें और सुनिश्चित करें कि कक्षा का एक भी विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित न रह जाए। इसका शिक्षकों को खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि एक भी विद्यार्थी प्रेक्टिकल परीक्षा देने से वंचित रह गया तो उसके नतीजों पर असर पड़ेगा। यही कारण है कि शिक्षक विद्यार्थियों से निरंतर फोन काल के जरिये संपर्क बनाए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी