सीमित दायरे में मनाया जाएगा सोढल मेला, नहीं होगा बड़ा कारोबार

अनंत चौदस यानि 19 सितंबर को मनाए जा रहे श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले मे इस बार भी बड़ा कारोबार नहीं होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:00 AM (IST)
सीमित दायरे में मनाया जाएगा सोढल मेला, नहीं होगा बड़ा कारोबार
सीमित दायरे में मनाया जाएगा सोढल मेला, नहीं होगा बड़ा कारोबार

जागरण संवाददाता, जालंधर

अनंत चौदस यानि 19 सितंबर को मनाए जा रहे श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले मे लगातार दूसरी बार लाखों रुपये का कारोबार नहीं हो सकेगा। मेला सीमित दायरे में मनाया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना का साया मेले की रौनक पर मंडरा रहा है। यही कारण है कि इस बार मंदिर के आसपास सड़क पर फड़ियां लगाकर कारोबार करने वालों के चेहरे मुरझाए हुए हैं।

दरअसल, कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष की तरह इस बार भी प्रशासन ने न तो मेले के दौरान झूले लगाने की इजाजत दी है व न ही व्यापक स्तर पर बाजार सजाने की मंजूरी दी गई है। प्रशासन ने मेले के दौरान मंदिर को जाते रास्ते पर अतिक्रमण न करने के निर्देश जरूर दे दिए हैं। इससे मेले में कारोबार करने वाले लगातार दूसरी वर्ष वंचित रहेंगे। मेले के दौरान प्लास्टिक के सामान का स्टाल लगाने वाले गौरव बताते हैं कि पिछले वर्ष की तरह इस बार कारोबार को लेकर उम्मीद न के बराबर है। मंदिर के मार्ग पर अधिकतर दुकानदारों ने अपने आगे स्टाल लगवाने से इन्कार कर दिया है तो प्रशासन ने भी इसकी इजाजत नहीं दी है। मेले के मार्ग में झूले लगाने वाल राज कुमार बताते हैं कि झूलों की इजाजत अभी तक नहीं मिली है।

श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। भले ही प्रशासन ने व्यापक स्तर पर मेला न करवाने के निर्देश दिए हैं, बावजूद इसके बाबा के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मेले वाले दिन पहुंचनी निश्चित है। शनिवार को मंदिर को जाने वाले रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी रूट प्लान के मुताबिक ही लोग इस रोड पर से गुजर सकेंगे। निगम ने करवाई फागिग, आज तैनात होगी सेहत विभाग की टीम

डेंगू व कोरोना महामारी को देखते हुए निगम द्वारा जिला हेल्थ अफसर डा. श्रीकृष्ण की अगुआई में श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में फागिग करवाई गई। उधर, सेहत विभाग द्वारा शनिवार को मंदिर में टीमें तैनात की जाएंगी, जो सोमवार दोपहर तक वहीं रहेंगी। सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह बताते हैं कि मेले के दौरान तीन एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। 12 डाक्टरों की टीमें सेवाएं देंगी। इसके अलावा खाद्य पदार्थो की जांच करने के लिए भी टीमें तैनात की गई हैं। अपील..नतमस्तक होने के बाद मंदिर में न रुकें श्रद्धालु

सोढल मंदिर ट्रस्ट के महासचिव सुरिंदर चड्ढा बताते हैं कि भक्तों को नतमस्तक होने के बाद मंदिर में रुकने की इजाजत नहीं होगी। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा सेवादार तैनात किए जाएंगे, जो भक्तों को बाहर भेजते रहेंगे। इसी तरह श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा बताते हैं कि 19 सितंबर को सुबह 10 बजे मंदिर स्थल में हवन यज्ञ किया जाएगा। इस रूट का ट्रैफिक होगा डायवर्ड

वर्कशाप चौक, पटेल चौक, मां चितपूर्णी मंदिर टी-प्वाइंट, टांडा रोड रेलवे क्रांसिग, राम नगर, दोआबा चौक, सोढल चौक, सईपुर रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, भगत सिंह कालोनी टी-प्वाइंट, संजय गांधी नगर, पठानकोट चौक व लम्मा पिड से आने वाला ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इसी तरह पठानकोट चौक से शहर में आने वाला ट्रैफिक दोआबा चौक से किशनपुरा चौक की तरफ डायवर्ट किया गया है। मकसूदां चौक से वर्कशाप चौक, दोआबा चौक व टांडा रोड से मंदिर स्थल तक जाने वाले रास्तों में बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। यहां होगी वाहनों की पार्किंग

- इंडस्ट्रियल एरिया मेन रोड

- राम नगर रेलवे क्रासिग रोड

- दोआबा चौक

- गाजी गुल्ला ग्राउंड

- प्रीत नगर दशहरा ग्राउंड इन अस्पतालों को किया अलर्ट

- कैपिटोल अस्पताल

- श्रीमन अस्पताल

- जनता अस्पताल

- कमल अस्पताल

- श्री देवी तालाब चेरिटेबल अस्पताल

- सिविल अस्पताल यहां तैनात होगी एंबुलेंस

- मंदिर के बाहर सोढल चौक में

- दोआबा चौक

- पठानकोट बाईपास चौक

- पटेल चौक में मेले में यह रखें सावधानियां

- बच्चों का हाथ पकड़ कर रखें

- शारीरिक दूरी बनाए रखें

- कीमती आभूषण पहनकर मेले में आने से परहेज करें

- खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करने से परहेज करें

- चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं

- जेबकतरों से सतर्क रहें

- संदिग्ध सामान मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें

chat bot
आपका साथी