इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कालोनी में प्लाटों के ड्रा को लेकर गड़बड़ी की आशंका

करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कालोनी गुरु अर्जुन देव नगर में प्लाटों के ड्रा को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:28 PM (IST)
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कालोनी में प्लाटों के ड्रा को लेकर गड़बड़ी की आशंका
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कालोनी में प्लाटों के ड्रा को लेकर गड़बड़ी की आशंका

जागरण संवाददाता, जालंधर

करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कालोनी गुरु अर्जुन देव नगर में प्लाटों के ड्रा को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। करतारपुर के सरबजीत कुमार ने आशंका जताई है कि 19 प्लाटों के ड्रा निकालने की प्रक्रिया में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हो सकती है। इनका आरोप है कि राजनीतिज्ञों के चहेतों को रिजर्व प्राइस पर प्लाट देने की तैयारी है। गुरु अर्जुन देव नगर में प्लाटों के रिजर्व प्राइस काफी कम है। अगर ये प्लाट नीलामी में बेचे जाएं तो ट्रस्ट को करोड़ों रुपये मिल सकते हैं।

आर्या नगर निवासी सरबजीत कुमार ने लोकल बाडीज सेक्रेटरी और डीसी घनश्याम थोरी को शिकायत दी है और मांग की है कि अगर ड्रा निकालना ही है तो इसकी सुपरविजन होनी चाहिए। डीसी ने भी शिकायतकर्ता को मौखिक तौर पर कहा है कि ड्रा की प्रक्रिया से ट्रस्ट को आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है। डीसी ने शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच एडीसी डेवलपमेंट हिमांशु जैन को सौंप दी है। एसडीसी ने भी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने यह भी मांग की है कि अगर इसके ड्रा निकाले जाते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखे जाने की जरूरत है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ड्रा की प्रक्रिया को रद करके नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए।

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर ने यह कालोनी साल 2007 में विकसित की थी। अब यहां पर प्लाटों की कीमत काफी बढ़ गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि प्लाटों के ड्रा के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए हैं। ड्रा 27 अक्टूबर को निकाले जा सकते हैं। प्लाट नंबर-1 को ड्रा में शामिल करने पर आपत्ति

शिकायतकर्ता ने कालोनी के प्लाट नंबर-1 को ड्रा में शामिल करने पर भी आपत्ति जताई है। यह प्लाट पहली नीलामी में 1.30 करोड़ का बिका था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसकी बोली रद कर दी गई थी। अगर यह प्लाट अब रिजर्व प्राइस पर ड्रा के तहत दिया जाता है तो यह आधे रेट में ही बिकेगा। प्लाट नंबर-1 को लेकर भी शिकायत की गई थी और यह जांच अभी पेंडिग है। ऐसे में इस प्लाट को किसी भी कीमत पर ड्रा में शामिल नहीं किया जा सकता।

chat bot
आपका साथी