देयोल नगर में दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, लोगों ने पकड़ा नाबालिग व दिव्यांग होने के कारण नहीं दी कोई शिकायत

न्यू देयोल नगर में सोमवार सुबह 830 बजे एक घर में घुसे चोर को लोगों ने काबू कर लिया। चोर का एक साथी भागने में कामयाब हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:01 AM (IST)
देयोल नगर में दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, लोगों ने पकड़ा
नाबालिग व दिव्यांग होने के कारण नहीं दी कोई शिकायत
देयोल नगर में दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, लोगों ने पकड़ा नाबालिग व दिव्यांग होने के कारण नहीं दी कोई शिकायत

संवाद सहयोगी, जालंधर : न्यू देयोल नगर में सोमवार सुबह 8:30 बजे एक घर में घुसे चोर को लोगों ने काबू कर लिया। चोर का एक साथी भागने में कामयाब हो गया। जिस चोर को लोगों ने पकड़ा उसके पास घर से चुराई टूटियां, पाइप और अन्य सामान मिला। पकड़े जाने पर उक्त युवक ऐसे दिखा रहा था कि जैसे वह बोल पाने या सुनने में सक्षम न हो। तरस के आधार पर लोगों ने उसकी धुनाई भी नहीं की।

लोगों का आरोप था कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कई घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। न्यू देयोल नगर में रहने वाले अवतार सिंह मिन्हास ने बताया कि वह घर के बाहर सैर कर रहे थे कि इसी दौरान घर के बाहर दीवार से एक युवक कूदा, जिसके हाथों में एसी की पाइप पकड़ी हुई थी। उन्होंने भाग कर उसे काबू किया तो पता चला कि वह अंदर से टूटियां, पाइप वगैरह सब उतार लाया है। उसका साथी थोड़ा सामान लेकर भाग गया और वह यह समान लेकर निकलने वाला था। अवतार सिंह ने बताया कि 8:30 बजे चोर को पकड़ा और तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया लेकिन 10:30 बजे तक पुलिस नहीं पहुंची थी।

वहां पर लोग खुद ही चोर को बैठा कर चोरी की वारदातों के बारे में पता लगा रहे थे कि उसमें कौन-कौन सी और वारदातें की हैं। थाना भार्गव कैंप के प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक नाबालिग है। उसे पकड़ने वाले लोगों ने भी कोई शिकायत नहीं दी बल्कि कहा है कि उसके परिजनों को बुला कर उसके हवाले किया जाए। ऐसे में उसके परिजनों को बुला कर चेतावनी दी गई है।

chat bot
आपका साथी