थियेटर का दायरा बढ़ा, प्रोफेशनल प्लेटफार्म बनने से अभिभावकों की बढ़ी रुचि : अंजन श्रीवास्तव

वागले की दुनिया फेम अंजन श्रीवास्तव ने कहा कि समय के साथ थियेटर का दायरा बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:05 PM (IST)
थियेटर का दायरा बढ़ा, प्रोफेशनल प्लेटफार्म बनने से अभिभावकों की बढ़ी रुचि : अंजन श्रीवास्तव
थियेटर का दायरा बढ़ा, प्रोफेशनल प्लेटफार्म बनने से अभिभावकों की बढ़ी रुचि : अंजन श्रीवास्तव

जागरण संवाददाता, जालंधर

'वागले की दुनिया' फेम अंजन श्रीवास्तव ने कहा कि समय के साथ थियेटर का दायरा भी बढ़ा है। प्रोफेशनल प्लेटफार्म के रूप में विकसित होने के बाद अभिभावक भी बच्चों को थियेटर के लिए भेजने लगे हैं। इसका दूसरा कारण इस प्लेटफार्म पर अनुशासन का होना भी है। शुक्रवार को ईप्टा (इंडियन पीपल्स थियेटर एसोसिएशन) की बैठक में पहुंचे अंजन श्रीवास्तव ने कहा कि वागले की दुनिया की रंगमंच पर 32 वर्ष बाद वापसी से न केवल दर्शक बल्कि कलाकार भी उत्साहित हैं। इस सीरियल ने यह साबित कर दिया है कि अच्छे अभिनय का कभी भी अंत नहीं होता।

एके हंगल व बलराज साहनी से लेकर कई नामी अभिनेताओं के साथ काम कर चुके अंजन श्रीवास्तव बताते हैं कि वह केवल नेशनलिस्ट हैं। ईप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते संस्था में अनुशासन को कभी भी कम नहीं होने दिया। बात सेट पर पहुंचने की हो या फिर अभिनय के क्षेत्र में रहने की, अनुशासन को सदैव प्राथमिकता दी जाती रही है। संस्था का विस्तार देश भर में होते देख अच्छा लगता है। 180 फिल्मों व 34 सीरियल में अभिनय कर चुके अंजन बताते हैं कि 34 वर्षो के अभिनय के सफर में थियेटर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक समय था जब अभिभावक बच्चों को थियेटर भेजने से कतराते थे, लेकिन अब समय बदल रहा है। चक्क दे इंडिया, पुकार, चाइना गेट सरीखे फिल्मों में काम कर चुके अंजन बताते हैं कि देश को मजबूत करने के लिए खुद संगठित होना होगा। इस दौरान उन्होंने संस्था के सदस्यों के साथ गतिविधियों पर भी चर्चा की। इससे पूर्व चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रधान सुरिंदर सैनी ने कविताओं व गीतों के साथ समां बांधा। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार, जिला प्रधान नीरज कौशिक, बलविंदर कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी