एलकेसी टेक्निकल कैंपस के विद्यार्थियों का पीटीयू से रहा शानदार नतीजा

एलकेसी टेक्निकल कैंपस से बीटेक के विद्यार्थियों का पीटीयू का नतीजा शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 01:30 AM (IST)
एलकेसी टेक्निकल कैंपस के विद्यार्थियों का पीटीयू से रहा शानदार नतीजा
एलकेसी टेक्निकल कैंपस के विद्यार्थियों का पीटीयू से रहा शानदार नतीजा

जासं, जालंधर : एलकेसी टेक्निकल कैंपस से बीटेक के विद्यार्थियों का पीटीयू का नतीजा शानदार रहा। इसमें रोजी ने 8.82, लविश जोशी ने 8.77, रंजना ने 8.73, ममता ने 8.68, तरणप्रीत कौर ने 8.64, गुरकीरत सिंह ने 8.45, शबनम रानी ने 8.32, हरिदर ने 8.30, मुस्कान ने 8.30, अनमोल पुंज ने 8.29, नवजोत कौर ने 8.22, हितेश बत्तरा ने 8.18, नवनीत कौर ने 8.17, पवनदीप सिंह ने 8.17, सुमनदीप कौर ने 8.14, शाताक्षी वर्मा ने 8.14, रिचु ने 8.13, राधिका ने 8.09, अनामिका शर्मा, बरुण शर्मा, संदीप कौर ने 8 एसजीपीए हासिल किए। मैकेनिकल इंजीनियरिग विभाग से छह छात्र आदर्श कुमार ने 9.56, हर्षित धीमान, मुकेश, सिमरजीत कौर, रमनदीप, सचिन ने 9 एसजीपीए प्राप्त किए। डायरेक्टर सुखबीर सिंह चट्ठा ने विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा और भविष्य में परिश्रम कर बेहतर नतीजे लाने के लिए प्रोत्साहित किया। डिप्टी डायरेक्टर डा. आरएस देयोल ने भी इसी तरह कड़ा परिश्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी