रिक्शा सवार युवती से पर्स छीनने वाले झपटमार को रिमांड पर लिया

पिम्स अस्पताल के बाहर रिक्शा पर जा रही युवती से पर्स छीनने वाले आरोपित गांव अठौला लांबड़ा निवासी कुलविदर सिंह को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:20 PM (IST)
रिक्शा सवार युवती से पर्स छीनने वाले झपटमार को रिमांड पर लिया
रिक्शा सवार युवती से पर्स छीनने वाले झपटमार को रिमांड पर लिया

संवाद सहयोगी, जालंधर : पिम्स अस्पताल के बाहर रिक्शा पर जा रही युवती से पर्स छीनने वाले आरोपित गांव अठौला, लांबड़ा निवासी कुलविदर सिंह को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। थाना सात के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि कुलविदर सिंह से रिमांड के दौरान और वारदातों को हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। आरोपित से छीना गया पर्स और मोबाइल बरामद कर लिया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ और कौन शामिल था। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। सोमवार को पिम्स अस्पताल के बाहर गढ़ा निवासी सविता का बाइक सवार झपटमार ने पर्स छीन लिया था। तब सविता रिक्शा पर जाब से घर जा रही थी। आरोपित ने उसका झपटा तो वह रिक्शे से नीचे गिरकर घायल हो गई। सड़क पर गड्ढे की वजह से भागते समय झपटमार भी गिर गया, जिसे लोगों ने काबू कर लिया। लड़की को अस्पताल में दाखिल करवाया। थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपित कुलविदर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

chat bot
आपका साथी