दोआबा कालेज के कंप्यूटर साइंस व आइटी के विद्यार्थियों का नतीजा शानदार रहा

दोआबा कालेज से कंप्यूटर साइंस व आइटी विभाग के विद्यार्थियों का नतीजा शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:04 AM (IST)
दोआबा कालेज के कंप्यूटर साइंस व आइटी के विद्यार्थियों का नतीजा शानदार रहा
दोआबा कालेज के कंप्यूटर साइंस व आइटी के विद्यार्थियों का नतीजा शानदार रहा

जासं, जालंधर

दोआबा कालेज से कंप्यूटर साइंस व आइटी विभाग के विद्यार्थियों का नतीजा शानदार रहा। बीसीए सेमेस्टर-तीन के करण कुमार ने 300 में से 243 अंक लेकर जीएनडीयू में चौथा स्थान प्राप्त किया। बीएससी आइटी सेमेस्टर-4 की प्रिया ने 400 से 330 अंक लेकर तीसरा, रमनप्रीत कौर ने 296 अंक लेकर 11वां और पलक कौंडल ने 295 अंकों से 13वां, बीएससी आइटी सेमेस्टर-6 के सुनीत कुमार ने 2300 में से 1820 अंक लेकर पांचवां, तनु शर्मा ने 1811 अंक लेकर छठा स्थान पाया। बीवाक माडर्न आफिस प्रेक्टीसज सेमेस्टर-2 की गगनदीप कौर ने 400 में से 297 अंक लेकर पहला, दमनप्रीत कौर ने 262 अंक लेकर दूसरा और दीपिका ने 240 अंक लेकर तीसरा, बीवाक माडर्न आफिस प्रेक्टीसज सेमेस्टर-4 के हर्ष राय ने 400 में से 273 अंक लेकर पहला और राजदीप कौर ने 256 अंक लेकर दूसरा, बीवाक माडर्न आफिस प्रेक्टिसज सेमेस्टर-6 की रूची मोर्या ने 2400 में से 1977 अंक लेकर पहला, लवप्रीत कौर ने 1817 अंक लेकर दूसरा व गुरनाम कौर ने 1799 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा पीजीडीसीए सेमेस्टर-2 की नंदनी ने 800 में से 655, ज्योति ने 639, संजय ने 620 अंक लेकर डिस्टिक्शन प्राप्त की। प्रिसिपल डा. प्रदीप भंडारी ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी