अर्बन एस्टेट फेज 2 की मार्केट की पार्किग प्लेस दोबारा विकसित होगी, 93 लाख खर्च होंगे

जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी ने अर्बन एस्टेट फेज-2 की मार्केट की पार्किंग विकसित करने का प्लान बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:26 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:26 AM (IST)
अर्बन एस्टेट फेज 2 की मार्केट की पार्किग प्लेस दोबारा विकसित होगी, 93 लाख खर्च होंगे
अर्बन एस्टेट फेज 2 की मार्केट की पार्किग प्लेस दोबारा विकसित होगी, 93 लाख खर्च होंगे

जागरण संवाददाता, जालंधर

जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी ने अर्बन एस्टेट फेज-2 की मार्केट की पार्किग और ओपन स्पेस को विकसित करने के लिए 93 लाख रुपये का प्लान बनाया है। अथारिटी के प्रमुख एवं नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने कहा कि अर्बन स्टेट की पुडा मार्केट को दोबारा विकसित किए जाने की जरूरत है। मार्केट में अब कई बड़े शोरूम बन गए हैं और यहां पर रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है। इसी कारण पुडा मार्केट के सेंट्रल प्लाजा एरिया यानी कि ओपन स्पेस को बेहतर ढंग से विकसित करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि ओपन स्पेस में इंटरलाकिग टाइल्स का बेस तैयार होगा। एलईडी लाइट लगेंगी और फुटपाथ तैयार होंगे। इससे पार्किग सिस्टम बेहतर होगा। इसका टेंडर 16 अप्रैल को खुलेगा। करनेश शर्मा ने कहा कि जहां भी पुडा की मार्केट है, वहां पर मार्केट के ओपन स्पेस को अच्छा बनाया जाएगा, ताकि जिन लोगों ने मंजूरशुदा कामर्शियल कांप्लेक्स में साइट्स ली हैं, उन्हें उनका फायदा मिले। उन्होंने कहा कि यह पाश इलाके की बेहतरीन मार्केट है और लोगों ने करोड़ों पर खर्च के शोरूम बनाए हैं। ऐसी मार्केट शहर के लिए भी बेहतर हैं, क्योंकि इनमें पार्किंग की समुचित व्यवस्था होती है। इससे शहर में ट्रैफिक सिस्टम भी ठीक रहता है। जेडीए प्रमुख करनेश शर्मा ने कहा कि पुडा की सभी साइट्स को मेनटेन करने की तैयारी की जा रही है। इससे लोगों का पुडा और जेडीए के साइट्स के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी