जिले में वैक्सीन की डोज का आंकड़ा 21 लाख पार

वीरवार को जिले में 157 सेंटरों में 5307 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:56 PM (IST)
जिले में वैक्सीन की डोज का आंकड़ा 21 लाख पार
जिले में वैक्सीन की डोज का आंकड़ा 21 लाख पार

जागरण संवाददाता, जालंधर

वीरवार को जिले में 157 सेंटरों में 5307 लोगों को वैक्सीन लगाने के साथ डोज का आंकड़ा 21 लाख पार कर गया। सेहत विभाग ने वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाने के लिए कैंप लगाने का फरमान जारी किया है, लेकिन निजी संगठन कैंपों से कन्नी काटने लगे हैं।

त्योहारों के चलते वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ कम होने के साथ कैंप लगवाने वाली संस्थाएं भी पीछे हटने लगी हैं। शुक्रवार को किसी भी निजी संस्था की ओर से कैंप नहीं लगाया जाएगा। जिले के 150 के करीब सरकारी सेंटरों में ही वैक्सीन लगेगी। निजी संगठन के एक पदाधिकारी का कहना है कि त्योहारों के सीजन के चलते कैंपों में वैक्सीन लगवाने वाले काफी कम लोग पहुंच रहे हैं। त्योहारों के बाद दोबारा कैंप लगाए जाएंगे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग के स्टाक में 65 हजार के करीब डोज पड़ी है। एक ही परिवार के दो सदस्य पाजिटिव, प्रशासन ने एक को दूसरे जिले का दिखाया

जालंधर: कोरोना के मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बुधवार को जिले में आठ नए मामले आने के बाद वीरवार को तीन केस सामने आए। इसमें एक दिल्ली का मरीज है, जबकि दो जालंधर के एक ही परिवार के सदस्य हैं। खुरला किगरा के इन मरीजों में एक बच्चा भी शामिल है। हालांकि सेहत विभाग ने वीरवार को तीन नए मामलों में से दो अन्य जिलों के घोषित किए हैं। वहीं कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। चार मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे। जिले में 1429614 लोग पहली तथा 674579 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

---- कोरोना मीटर

24 घंटे में नए मामले : 01

कुल सक्रिय मरीज : 33

24 घंटे में टीकाकरण : 5307

कुल टीकाकरण : 2104193

chat bot
आपका साथी