पल्लेदार यूनियन की सांझी कमेटी ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

पंजाब की समूह पल्लेदार यूनियनों (फूड ग्रेन एंड अलाइड वर्कर्स यूनियन पंजाब प्रदेश पल्लेदार यूनियन पंजाब प्रदेश गल्ला मजदूर यूनियन एफसीआइ तथा पंजाब फूड एजेंसी पल्लेदार आजाद यूनियन पंजाब पल्लेदार यूनियन एटक फूड हैंडलिग वर्कर्स यूनियन और आल इंडिया फूड एंड एलाइंड वर्कर्स यूनियन) की सांझी कमेटी डिपो शाहकोट ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:12 PM (IST)
पल्लेदार यूनियन की सांझी कमेटी ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र
पल्लेदार यूनियन की सांझी कमेटी ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

संवाद सूत्र, शाहकोट : पंजाब की समूह पल्लेदार यूनियनों (फूड ग्रेन एंड अलाइड वर्कर्स यूनियन, पंजाब प्रदेश पल्लेदार यूनियन, पंजाब प्रदेश गल्ला मजदूर यूनियन, एफसीआइ तथा पंजाब फूड एजेंसी पल्लेदार आजाद यूनियन, पंजाब पल्लेदार यूनियन एटक, फूड हैंडलिग वर्कर्स यूनियन और आल इंडिया फूड एंड एलाइंड वर्कर्स यूनियन) की सांझी कमेटी डिपो शाहकोट ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपा है। एसडीएम के दफ्तर में न होने के कारण क्लर्क मुख्तियार सिंह ने कमेटी नेताओं से मांगपत्र लिया। मांगपत्र में पंजाब की फूड एजेंसियों में से ठेकेदारी सिस्टम खत्म करने, पल्लेदारों व मजदूरों को सीधा भुगतान देने की मांग की गई। अध्यक्ष बलविदर सिंह, प्रेम कुमार व अमरजीत आदि ने कहा कि समय-समय की सरकारों से मजदूरों की ठेकेदारों से होती लूट को बचाने के लिए ठेकेदारी सिस्टम को खत्म करके मजदूरों को सीधा भुगतान किया जाए। अगर सरकार ने छह दिसंबर तक उनकी मांगें न मानी गई तो सात दिसंबर से पूरे पंजाब में मुकम्मल हड़ताल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी