धोबी घाट खाली करवाने का मुद्दा फिर भड़का

गुजराल नगर स्थित धोबी घाट की जमीन को खाली करवाने का मामला फिर भड़क गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:11 PM (IST)
धोबी घाट खाली करवाने का मुद्दा फिर भड़का
धोबी घाट खाली करवाने का मुद्दा फिर भड़का

जागरण संवाददाता, जालंधर : गुजराल नगर स्थित धोबी घाट की जमीन को खाली करवाने का मामला फिर भड़क गया है। धोबी घाट पर काम करने वाले लोगों के वकील राकेश कन्नौजिया को साथ लेकर विधायक राजिदर बेरी ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट आफिस में एसई सतिदर सिंह से बैठक की। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का दावा है कि उन्होंने कोर्ट में केस जीता हुआ है इसलिए जमीन खाली करवाने का हक है। वहीं एडवोकेट राकेश कन्नौजिया ने कहा कि अगर कोर्ट के आर्डर पांच साल में लागू कर दिए जाते तो ठीक होते हैं लेकिन फैसला आए हुए 15 साल हो चुके हैं, इसलिए यह फैसला अब मान्य नहीं है। उन्होंने दावा किया कि कोर्ट में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने लिखकर दिया है कि धोबी घाट की जमीन ट्रस्ट की नहीं है। इसलिए अब इसे खाली करवाने का सवाल खड़ा क्यों किया जा रहा है। विधायक राजिदर बेरी ने सभी पक्षों के साथ दो दिन मीटिग बुलाई है जिसमें कोर्ट के फैसले पर मंथन होगा और उसी के अनुसार रणनीति बनाई जाएगी। धोबी घाट की जमीन का रकबा करीब 24 कनाल है यह जमीन इस समय करोड़ों रुपये की है। ट्रस्ट ने यहां पर शाप कम आफिस का प्रोजेक्ट तैयार किया है।

chat bot
आपका साथी