साई ओवरसीज पर जम्मू के इनकम टैक्स विभाग ने दी दबिश

बस स्टैंड के नजदीक सहोता कांप्लेक्स में सोमवार को साई ओवरसीज के आफिस पर जम्मू के इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:51 PM (IST)
साई ओवरसीज पर जम्मू के इनकम टैक्स विभाग ने दी दबिश
साई ओवरसीज पर जम्मू के इनकम टैक्स विभाग ने दी दबिश

जागरण संवाददाता, जालंधर

बस स्टैंड के नजदीक सहोता कांप्लेक्स में सोमवार को साई ओवरसीज के आफिस व घरेलू ठिकानों पर जम्मू से आए इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों व स्थानीय पुलिस ने दबिश दी है। साई ओवरसीज के बाहर जम्मू पुलिस व इनकम टैक्स विभाग की गाड़ियां खड़ी थी। बताया जा रहा है कि यह दबिश साई ओवरसीज को हुई फंडिंग को लेकर की गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

दबिश से पहले साई ओवरसीज का आफिस बंद था। ऐसे में टीम ने कार्यालय के ताले तोड़े और आफिस में जाकर दस्तावेज की छानबीन करनी शुरू कर दी। देर शाम तक अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि साई ओवरसीज के मालिक के घर मोता सिंह नगर में भी आइटी टीम ने दबिश दी है। इनकम टैक्स विभाग की टीम इस बारे में कुछ भी नहीं बता रही है। दबिश किन कारणों से हुई है, इस बारे में भी नहीं बताया गया। साई ओवरसीज यूके व यूएसए टूरिस्ट वीजा फंड के लेन-देन को लेकर जांच हो सकती है।

chat bot
आपका साथी