हड़ताल पर गई निगम की ड्राइवर यूनियन, डंपों से नहीं उठा कूड़ा

बरसात के मौसम में नगर निगम की ड्राइवर एंड टेक्निकल यूनियन की हड़ताल ने निगम और शहर के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:46 PM (IST)
हड़ताल पर गई निगम की ड्राइवर यूनियन, डंपों से नहीं उठा कूड़ा
हड़ताल पर गई निगम की ड्राइवर यूनियन, डंपों से नहीं उठा कूड़ा

जागरण संवाददाता, जालंधर

बरसात के मौसम में नगर निगम की ड्राइवर एंड टेक्निकल यूनियन की हड़ताल ने निगम और शहर के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। वरियाणा डंप पर बरसात से बने दलदल के हालात के बीच में ड्राइवरों ने कूड़ा लदी गाड़ियां डंप तक ले जाने से इन्कार कर दिया है। यूनियन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक यहां पर सुरक्षित ढंग से गाड़ियां आने-जाने का इंतजाम नहीं होता तब तक वह काम नहीं करेंगे। यूनियन की हड़ताल से शहर के सभी डंपों पर शुक्रवार को कूड़ा भरा रहा। अगले तीन दिन इससे बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।

यूनियन ने घोषणा कर दी है कि जब तक उनकी पुरानी मांगों को भी माना नहीं जाता तब तक कोई काम नहीं होगा। शनिवार को कूड़ा नहीं उठेगा और रविवार को छुट्टी रहती है। ऐसे में समझौता नहीं होता है तो डंपों पर कूड़े के ढेर लग जाएंगे। निगम की लम्मा पिड चौक स्थित वर्कशाप में ड्राइवर एंड टेक्निकल यूनियन के सदस्यों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और कोई भी गाड़ी वर्कशाप से बाहर नहीं जाने दी। यूनियन नेता मनीष बाबा, हरिवंश सिद्धू, शम्मी लूथर, अरुण कल्याण, वासु, अनिल सभ्रवाल, टिकू, अशोक कुमार, विक्रम व विक्की गिल ने कहा कि अधिकारी लगातार आश्वासन दे रहे हैं और ड्राइवर यूनियन इन्हीं आश्वासनों के कारण काम करती आ रही है, लेकिन अब यूनियन ऐसे झूठे आश्वासनों के झांसे में नही आएगी। मनीष बाबा ने कहा कि वरियाणा डंप पर दलदल जैसे हालात हो गए हैं और यहां पर पिछले सालों में सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। ऐसे में यहां पर गाड़ियों के चलने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। अब खतरा मोल लेकर कर गाड़ियां नहीं चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी