जालंधर में निगम व ट्रैफिक पुलिस चलाएगी कब्जा हटाओ अभियान, तीन दिन पहले मिल चुकी है चेतावनी

नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस का कब्जा हटाओ संयुक्त अभियान 11 बजे के बाद किसी भी समय शुरू हो सकता है। एक घंटे बाद सभी मुलाजिम पुलिस बल के साथ एक्शन पर निकलेंगे। हालांकि इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है कि पहला एक्शन किस दिशा में होगा।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 09:47 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 09:47 AM (IST)
जालंधर में निगम व ट्रैफिक पुलिस चलाएगी कब्जा हटाओ अभियान, तीन दिन पहले मिल चुकी है चेतावनी
तीन दिन पहले ही कब्जाधारियों को चेतावनी मिल चुकी है। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। शहर की सड़कों पर कब्जों से प्रभावित ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त अभियान 11 बजे के बाद किसी भी समय शुरू हो सकता है। एक घंटे बाद सभी मुलाजिम पुलिस बल के साथ एक्शन पर निकलेंगे। हालांकि इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है कि पहला एक्शन किस दिशा में होगा लेकिन सूत्र बताते हैं कि पहले लाडोवली रोड पर मदन फ्लोर मिल चौक के आसपास के कब्जा धारियों पर कार्रवाई होगी। इन सभी को तीन दिन पहले नगर निगम और पुलिस चेतावनी दे चुकी है।

इस सड़क पर इतने करते हैं कि नगर निगम को सड़क निर्माण में भी मुश्किल आ रही है। मदन फ्लोर मिल चौक से अलास्का चौक तक बड़े वाहनों की रिपेयर का काम होता है और सड़क पर ही बसें खड़ी करके रिपेयरिंग की जाती। अलास्का चौक से डीसी ऑफिस के मोड़ तक पुरानी कारों के कबाड़ का काम करने वाले कारोबारियों का कब्जा है। इन सभी ने पुरानी गाड़ियां सड़कों पर ही खड़ी कर रखी है और इस समय यहां पर सड़क निर्माण चल रहा है। सिर्फ इन्हीं कब्जों के कारण कई महीनों से सड़क निर्माण लटका रहा है। विधायक राजेंद्र बेरी ने इन सभी कब्जा धारियों पर सख्त एक्शन के लिए निर्देश दिए हैं।

वीरवार को पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने विधायकों और ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के साथ मीटिंग करके कब्जा हटाने का प्लान तैयार किया था। शुक्रवार को मेयर जगदीश राज राजा और विधायक राजेंद्र बेरी ने मेयर ऑफिस में मीटिंग करके इस प्लान को फाइनल करके एक्शन के निर्देश दे दिए हैं। इसके अतिरिक्त नकोदर रोड पर भगवान वाल्मीकि चौक से अड्डा बस्ती, माई हीरा गेट, रेलवे रोड, कंपनी बाग चौक से भगवान वाल्मीकि चौक, डॉक्टर बी आर अंबेडकर चौक से वडाला चौक तक भी कभी हटाए जाने हैं।

chat bot
आपका साथी