जालंधर में गड़बड़ी पकड़े जाने पर कार्रवाई से पहले ही कंपनी ने बड़ा विज्ञापन बोर्ड हटाया, अब पूरे साइज का लगाया

जालंधर में बीएमसी चौक में लगाए गए तय साइज से बड़े विज्ञापन बोर्ड को ठेका कंपनी ने कार्रवाई से पहले ही 24 घंटे में बदल दिया। इस मामले में मेयर जगदीश राजा की व्यस्तता के कारण अभी कार्रवाई तय नहीं हो पाई।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:12 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:12 AM (IST)
जालंधर में गड़बड़ी पकड़े जाने पर कार्रवाई से पहले ही कंपनी ने बड़ा विज्ञापन बोर्ड हटाया, अब पूरे साइज का लगाया
जालंधर में बीएमसी चौक पर नया लगाया गया विज्ञापन।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में बीएमसी चौक में लगाए गए तय साइज से बड़े विज्ञापन बोर्ड को ठेका कंपनी ने कार्रवाई से पहले ही 24 घंटे में बदल दिया। विज्ञापन एडहाक कमेटी ने बुधवार को बीएमसी चौक में लगाए यूनीपोल की जांच की तो विज्ञापन बोर्ड बड़ा निकला था। उसके बाद मेयर जगदीश राजा को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी। कार्रवाई से पहले ही ठेकेदार ने बड़े साइज का बोर्ड उतार कर पूरे साइज का बोर्ड लगा दिया है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में मेयर जगदीश राजा की व्यस्तता के कारण अभी कार्रवाई तय नहीं हो पाई। मेयर ने इंजीनियर ब्रांच की रिपोर्ट के बाद विज्ञापन ब्रांच से भी रिपोर्ट मांगी थी जो अभी तक नहीं दी गई। इस मामले को लेकर पार्षदों और मुलाजिमों में भी टकराव बढ़ रहा है। विज्ञापन ब्रांच के सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह ने एडहाक कमेटी की चेयरपर्सन नीरजा जैन को मानहानि का नोटिस भेज रखा है।

उधर, सोमवार से चौक सुंदरीकरण प्रोजेक्ट की जांच में तेजी आएगी
स्मार्ट सिटी कंपनी के 11 चौक के सुंदरीकरण प्रोजेक्ट की जांच अभी लंबी चलेगी। गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व के कारण दो-तीन दिन जांच रुक सकती है लेकिन सोमवार से जांच में तेजी आएगी। नगर निगम की बीएंडआर कमेटी के चेयरमैन जगदीश गग ने कहा कि स्मार्ट सिटी कंपनी के 11 चौक सुंदरीकरण के 20 करोड़ 32 लाख के प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये का घपला है और वह जनता के फंड का मिस यूज नहीं होने देंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी पर दबाव बनाएंगे कि वह पूरे ठीक तरीके से काम करे।

नीरजा जैन के समर्थन में आए कांग्रेस नेता मलविंदर लक्की
पंजाब कांग्रेस लेबर सेल के को-चेयरमैन मलविंदर सिंह लक्की ने विज्ञापन एडहाक कमेटी की चेयरपर्सन नीरजा जैन को समर्थन की घोषणा की है। लक्की ने कहा कि नीरजा जैन ने मुलाजिमों के भ्रष्टाचार का खुलासा किया है और यह एक सराहनीय है। इसके लिए वह नीरजा जैन को सम्मानित करेंगे और उनके साथ डट कर खड़े हैं। लक्की ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है और जब-जब कोई इसके खिलाफ खड़ा होता है तो मुलाजिम उसे दबाने की कोशिश करते हैं। लक्की ने कहा कि जो कोई भी नगर निगम मुलाजिमों के खिलाफ भ्रष्टाचार के लिए मोर्चा खोलेगा वह उसका समर्थन करेंगे और कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी