जिले के सबसे पुराने क्लब की कमान अभिषेक को सौंपी

जिले में सबसे पुराने सामाजिक संगठन रोटरी क्लब आफ जालंधर की कमान सबसे कम उम्र के सदस्य अभिषेक चौधरी को सौंपी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:00 AM (IST)
जिले के सबसे पुराने क्लब की कमान अभिषेक को सौंपी
जिले के सबसे पुराने क्लब की कमान अभिषेक को सौंपी

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिले में सबसे पुराने सामाजिक संगठन रोटरी क्लब आफ जालंधर की कमान सबसे कम उम्र के सदस्य अभिषेक चौधरी को सौंपी गई है। जिले में 1951 को बने इस क्लब में पूर्व प्रधानमंत्री आइके गुजराल से लेकर एपीजे ग्रुप के संस्थापक डा. सत्पाल सहित कई गणमान्य महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके है। नई टीम के ताजपोशी समारोह में पूर्व आइपीएस कुंवर विजय प्रताप सिंह बतौर मुख्यअतिथि व रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3070 के पूर्व जिला गवर्नर व उद्योगपति एसवी हंस इंस्टालिग अफसर के रूप में शामिल हुए।

इस दौरान कुंवर विजय प्रताप सिंह ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। एसवी हंस ने कहा कि इस सदैव मानवता की सेवा के लिए कार्य किए है। युवा अध्यक्ष बनने से क्लब सदस्यों में भी नई उर्जा का संचार होगा। क्लब के पूर्व प्रधान प्रभपाल सिंह पन्नू ने अभिषेक को प्रधान पद का कालर भेंट किया। इससे पूर्व उन्होंने बीते वर्ष किए गए कार्यों के बारे में बताया।

अभिषेक चौधरी ने उन्हें प्रधान बनाने पर टीम का आभार जताते हुए कहा कि इस वर्ष वह बादशाहपुर गांव को माडल बनाने, महिला संरक्षण के तहत जरूरतमंद महिलाओं को ई-रिक्शा उपलब्ध करवाने तथा जरूरतमंद परिवारों को फ्री राशन दिया जाएगा। इसके साथ ही पिछले तीन वर्षों से चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण ड्राईव के तहत 'गिफ्ट आफ लाइफ प्रोजेक्ट' को जारी रखा जाएगा। जैसमीन पन्नू ने मंच संचालन किया। क्लब की तरफ से सभी अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब सचिव जतिदर जसवाल, पीडीजी बृजेश सिघल, सुरेंद्र सेठ, मोहन सिंह सचदेवा, डा. पवन गुप्ता, मनदीप सिंह, एडवोकेट विशाल परुथी, सुनील गुप्ता, दीपक पाल, अश्वनी सहगल, सुरिदंरपाल सिंह, सुभाष सूद सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी