फिगरप्रिट व रेटिना को स्कैन कर आधार कार्ड से पहचान की होगी कोशिश

मकसूदां थाना क्षेत्र के रायपुर-रसूलपुर गांव के पास नहर महिला के शव मिलने का मामला अभी हल नहीं हो सका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:55 PM (IST)
फिगरप्रिट व रेटिना को स्कैन कर आधार कार्ड से पहचान की होगी कोशिश
फिगरप्रिट व रेटिना को स्कैन कर आधार कार्ड से पहचान की होगी कोशिश

जागरण संवाददाता, जालंधर : मकसूदां थाना क्षेत्र के रायपुर-रसूलपुर गांव के पास नहर से बीते मंगलवार सुबह मिली महिला के शव के मामले में दो दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना के तीसरे दिन भी पुलिस हाईवे के आस पास के इलाकों में ढाबों, होटलों और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही।

मृतका की शिनाख्त के लिए पुलिस ने उसकी फोटो जालंधर के साथ-साथ पंजाब के सभी थानों में भी भिजवाई है। कहीं से भी महिला के गुमशुदा होने कि कोई भी शिकायत नहीं मिली है। वहीं घटना के तीसरे दिन भी कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मामले से जुड़ा सुबूत तलाशती नजर आई। वहीं अब पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए महिला का डीएनए सैंपल लिया जाएगा। महिला की शिनाख्त के प्रयास के लिए पुलिस अब उसके फिगरप्रिट और रेटिना के स्कैन को आधार कार्ड के डेटाबेस से मिलान करेगी, ताकि अगर महिला का आधार कार्ड बना हो तो डेटाबेस से महिला की पहचान हो सके। 15 जुलाई को इसी नहर में घटनास्थल से करीब 1350 मीटर दूर करीब 25 साल की युवती का भी शव मिला था, जिसकी हत्या सिर पर गोली मारकर की गई थी। इसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

chat bot
आपका साथी