कई महीने लटकने के बाद आउटसोर्स पर 180 मुलाजिम रखने का टेंडर रद

नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की मीटिग में आउटसोर्स पर 180 मुलाजिम रखने का टेंडर रद कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:22 PM (IST)
कई महीने लटकने के बाद आउटसोर्स पर 180 मुलाजिम रखने का टेंडर रद
कई महीने लटकने के बाद आउटसोर्स पर 180 मुलाजिम रखने का टेंडर रद

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की मीटिग में आउटसोर्स पर 180 मुलाजिम रखने का टेंडर रद कर दिया गया। मीटिग में एक प्रस्ताव को छोड़कर बाकी सभी टेंडर मंजूर कर लिए गए। मीटिग में 2.69 करोड़ के काम थे जिसमें से करीब 1.95 करोड़ के काम मंजूर किए गए। रोड गलियों की सफाई के लिए 180 मुलाजिम रखने का टेंडर लंबे समय से लंबित किया जा रहा था। निगम यूनियनें ठेके पर भर्ती का विरोध कर रही हैं और मांग की गई थी कि पक्की भर्ती की जाए। इस बीच कई महीने निकल जाने पर भी जब मुलाजिम नहीं रखे गए तो ठेकेदार ने अर्नेस्ट मनी वापस मांग ली। मेयर ने आखिरी कोशिश के रूप में यूनियनों को मनाने की कोशिश की थी लेकिन अभी बात नहीं बनी। मेयर जगदीश राजा ने मीटिग के बाद कहा कि आउटसोर्स पर मुलाजिम रखने पर चर्चा की जा रही है और अगर सहमति बनती है तो दोबारा टेंडर लगाया जाएगा। --------

मकसूदां फ्लाईओवर समेत कई सड़कें मंजूर

एफएंडसीसी मीटिग में मकसूदा फ्लाईओवर, अर्जुन नगर से चक्क हुसैना, वार्ड नंबर 53 में सेवा सदन रोड, अमन नगर रोड, भगत सिंह कालोनी, वार्ड नंबर दो में तरलोक एवेन्यू और रामा मंडी इलाके की दकोहा से ढिलवां रोड के टेंडर पास कर दिए गए हैं। वार्ड नंबर 20 के न्यू जवाहर नगर में नया ट्यूबवेल लगाया जाएगा। ओल्ड बेअंत नगर में एलइडी लाइट्स के नए प्वाइंट लगाने की मंजूरी दी गई है। गुरु नानकपुरा रोड पर कृष्णा फैक्ट्री की बैकसाइड पर सीवरेज लाइन डाली जाएगी। इसके अलावा वार्ड नंबर 47, 48, 49, 66, 69, 72, 76, 77, 78 में सीवरेज और वाटर पाइपलाइन की मेंटेनेंस मंजूर किया गया है।

chat bot
आपका साथी