जालंधर लैब में पहुंचे दस हजार स्मार्ट मीटर : डायरेक्टर

पावरकाम के डायरेक्टर जनरेशन इंजीनियर परमजीत सिंह ने एनएबीएल (नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फार टेस्टिग एंड कैलीब्रेशन लैबोरेटरी) जालंधर का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:29 PM (IST)
जालंधर लैब में पहुंचे दस हजार स्मार्ट मीटर : डायरेक्टर
जालंधर लैब में पहुंचे दस हजार स्मार्ट मीटर : डायरेक्टर

जागरण संवाददाता, जालंधर : पावरकाम के डायरेक्टर जनरेशन इंजीनियर परमजीत सिंह ने एनएबीएल (नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फार टेस्टिग एंड कैलीब्रेशन लैबोरेटरी) जालंधर का निरीक्षण किया। डायरेक्टर का स्वागत डिप्टी चीफ इंजीनियर राजीव पराशर व एक्सईएन गुरप्रीत सिंह ने किया। डायरेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान मीटरिग संस्था की ओर से जले व खराब मीटरों की जांच की गई। मीटरों की जांच करके 60 लाख यूनिट बिजली अंतर से निकाली गई। इनकी रकम उपभोक्ताओं से वसूली गई। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 13 लाख यूनिट के अंतर की राशि उपभोक्ताओं से ली जा चुकी है। उपभोक्ताओं के जले व खराब मीटरों की जांच कर रीडिग निकाली गई थी। उन्होंने कहा कि लैब के पास सिगल फेज, तीन फेज व अन्य मीटरों की कमी नहीं है। इंफोर्समेंट विग की ओर से बिजली चोरी के केस पकड़े जाते हैं उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लैब के पास दस हजार स्मार्ट मीटर पहुंच चुके हैं, जिन्हें लगाने का काम शुरू है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा। उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़ करता है तो पावरकाम के सर्वर पर मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी