आपरेशन रेड रोज में उम्दा कारगुजारी, दस एक्साइज इंस्पेक्टर सम्मानित

एक्साइज विभाग में उमदा कारगुजारी दिखाने वाले 10 इंस्पेक्टरों को सोमवार को विभाग के उपकमिश्नर एक्साइज (डीईटीसी) जालंधर जोन जसपिदर सिंह ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:42 PM (IST)
आपरेशन रेड रोज में उम्दा कारगुजारी, दस एक्साइज इंस्पेक्टर सम्मानित
आपरेशन रेड रोज में उम्दा कारगुजारी, दस एक्साइज इंस्पेक्टर सम्मानित

जागरण संवाददाता, जालंधर : एक्साइज विभाग में उमदा कारगुजारी दिखाने वाले 10 इंस्पेक्टरों को सोमवार को विभाग के उपकमिश्नर एक्साइज (डीईटीसी) जालंधर जोन जसपिदर सिंह ने सम्मानित किया। स्थानीय होटल में आयोजित समारोह के दौरान डीईटीसी जसपिदर सिंह ने कहा कि आपरेशन रेड रोज में किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर पवनजीत सिंह सहायक आयुक्त आबकारी जालंधर ईस्ट एवं कपूरथला, मिस हरसिमरत ग्रेवाल सहायक आयुक्त आबकारी जालंधर वेस्ट-ए व वेस्ट बी और हनुवंत सिंह सहायक आयुक्त आबकारी अमृतसर उपस्थित थे। समारोह के दौरान गुरदासपुर के इंस्पेक्टर गुलजार मसीह व हरविदर सिंह, होशियारपुर के तरलोचन सिंह व मनोहर लाल, कपूरथला के रण बहादुर, तरनतारन के जितेंद्र सिंह, अमृतसर के नवतेज सिंह व अवतार सिंह और जालंधर के गौतम गोविद व रेशम लाल को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी