Jalandhar Weather Alert! जालंधर में सुबह से रिमझिम बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले 3 दिन माैसम

Jalandhar Weather Alert! मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में बारिश के आसार हैं। दरअसल सोमवार से लेकर रोजाना मानसून की फुहार मौसम को खुशगवार बना रही है। वीरवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:41 AM (IST)
Jalandhar Weather Alert! जालंधर में सुबह से रिमझिम बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले 3 दिन माैसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में बारिश के आसार हैं।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Alert! सावन माह की शुरुआत से लेकर रोजाना मौसम नए-नए रंग दिखा रहा हूं। कभी तेज बारिश तो कभी तल्ख धूप, कभी आसमान में छाए घने बादल तो कभी तेज हवाएं मौसम में विविधता ला रही है। यही कारण है कि सोमवार से लगातार हो रही बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आ रही है।

शुक्रवार काे भी तेज बारिश ने माैसम का मिजाज एकदम बदल दिया। लाेग इस माैसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। सुबह बादल छाए रहने के बाद दोपहर से बूंदाबादी जारी है। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है। शहर का मौसम सुहावना हो गया है।  वीरवार को दोपहर के समय को कुछ समय के लिए धूप खिली थी, जिसके चलते तापमान में इजाफा हो गया था।

आने वाले 24 घंटों में बारिश के आसार

उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में बारिश के आसार हैं। दरअसल सोमवार से लेकर रोजाना मानसून की फुहार मौसम को खुशगवार बना रही है। वीरवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। वहीं दोपहर के समय को कुछ समय के लिए धूप खिलने के बाद तापमान में इजाफा हो गया था। इस बारे में मौसम विशेषज्ञ डॉ. विनीत शर्मा बताते हैं कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के हालात यथावत रहेंगे। इस दौरान तापमान में गिरावट का दौर भी बरकरार रहेगा।

अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी

जालंधर के अलावा पंजाब के अन्य जिलों से भी बूंदाबांदी की खबरें हैं। बठिंडा में अभी बादल छाए हुए हैं। बरसात शुरू नहीं हुई। मोगा में अभी सिर्फ बादल छाए हैं, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है। तरनतारन में मामूली धूप के बाद बादल छाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें-Vegetables Price Hike: लुधियाना में सब्जियाें के दाम छू रहे आसमान, हरा प्याज बिक रहा 200 रुपये किलो; जानिए क्यों ...

chat bot
आपका साथी