सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को NTSE व NMMS की कोचिंग देंगे शिक्षक, विभाग ने लगाई ड्यूटियां

सरकारी स्कूलों के अधिक से अधिक विद्यार्थी नेशनल टेलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) और नेशनल मीन्स मैरिट कम स्कालरशिप (एनएमएमएस) क्लियर करें और अधिक विद्यार्थियों को स्कालरशिप का लाभ मिले। इसके लिए शिक्षकों ने सेशन शुरू होते हुए मेधावी विद्यार्थियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:44 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:44 AM (IST)
सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को NTSE व NMMS की कोचिंग देंगे शिक्षक, विभाग ने लगाई ड्यूटियां
शिक्षकों ने मेधावी विद्यार्थियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

जालंधर, अंकित शर्मा। सरकारी स्कूलों के अधिक से अधिक विद्यार्थी नेशनल टेलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) और नेशनल मीन्स मैरिट कम स्कालरशिप (एनएमएमएस) क्लियर करें और अधिक विद्यार्थियों को स्कालरशिप का लाभ मिले। इसके लिए शिक्षकों की तरफ से सेशन शुरू होते हुए मेधावी विद्यार्थियों की तलाश शुरू कर दी हैं, ताकि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं की कोचिंग दे सकें। विभाग की तरफ से बीते वर्ष भी मेधावी विद्यार्थियों की तलाश की गई थी, जिसके तहत शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई थी। जो निरंतर उन विद्यार्थियों को कोचिंग दे रहे थे।

यह भी पढ़ेंः- बैशाखी पर गुरुधामों के दर्शन के लिए पाकिस्तान रवाना हुआ सिख श्रद्धालुओं का जत्था, बोले सो निहाल से गूंजी बाघा सीमा

इसके बेहतर नतीजे आने के बाद ही विभाग की तरफ से यह फैसला लिया है। बीते वर्ष में परीक्षाओं की तिथियां अनाउंस होने के बाद ही विद्यार्थियों को कोचिंग देने का फैसला लिया था, मगर इस बार ऐसा नहीं होगा। क्योंकि सेशन शुरू होते ही विद्यार्थियों पर फोकस रखा जाएगा और उनकी कमियों को हर स्तर पर दूर किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों की टीमों को तैयार कर दिया गया है, जो स्कूल, ब्लाक व जिला स्तर पर बेहतर विद्यार्थियों की तलाश में जुटे हैं।

यह भी पढ़ेंः-  Punjab Train Travel Alert: एक साल बाद दिल्ली के लिए दौड़ी दो शताब्दी एक्सप्रेस, जालंधर से 291 यात्रियों ने किया सफर

एनटीएसई लेवल वन की परीक्षा राज्य सरकार की तरफ से कंडक्ट करवाई जाती है। जिसे क्लियर करने वाले एनटीएसई लेवल टू में प्रवेश करते है। लेवल वन में 100 प्रश्नों में विज्ञान के 40, गणित के 20 व सामाजिक विज्ञान के 40 प्रश्न शामिल होते हैं, जबकि एनएमएमएस परीक्षा में 35 विज्ञान, 20 गणित व 35 सामाजिक विज्ञान के प्रश्न शामिल किए जाते हैं। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

यह भी पढ़ेंः-  सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र के बाद पंजाब पहुंचीं कोविड वैक्सीन की चार लाख डोज

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी