Jalandhar Today 24th November 2021: बेराेजगार अध्यापक आज करेंगे शिक्षा मंत्री की काेठी का घेराव, जानें और क्या है खास

Jalandhar Today 24th November 2021 बीएड टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की तरफ से शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव सुबह 11 बजे करेंगे। मंगलवार काे भी बेराेजगार अध्यापकाें ने शिक्षा मंत्री की काेठी का घेराव किया था।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:55 AM (IST)
Jalandhar Today 24th November 2021: बेराेजगार अध्यापक आज करेंगे शिक्षा मंत्री की काेठी का घेराव, जानें और क्या है खास
बीएड टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की तरफ से शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Today 24th November 2021: शहर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं 24 नवंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है.....

शिक्षकों की ओर से धरना प्रदर्शन का सिलसिला भी जारी रहेगा। बुधवार को सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में कोरोना को हराने के लिए सेहत विभाग की ओर से वैक्सीन लगाई जाएगी,वहीं तहसीलदार, नायब तहसीलदार,सेहत कर्मी व शिक्षाकर्मी हड़ताल पर रहेंगे।

बेराेजगार अध्यापकाें का धरना

बीएड टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की तरफ से शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव सुबह 11 बजे करेंगे। मंगलवार काे भी बेराेजगार अध्यापकाें ने शिक्षा मंत्री की काेठी का घेराव किया था।एनएचएम मुलाजिमों की हड़ताल सुबह 10 बजे से सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू हाे जाएगी।

- वैक्सीन कैंप

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र दादा कालोनी में सुबह 9 बजे से। सिविल अस्पताल में वैक्सीन कैंप सुबह नौ बजे। सरकारी हेल्थ सेंटर गढ़ा में वैक्सीन कैंप सुबह नौ बजे हाेगा। पंजाब में काेराेना का खतरा कम हाेने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है।

हवन यज्ञ

श्री हनुमान मंदिर चौक सूंदा में हवन यज्ञ सुबह सात बजे हाेगा। आयाेजन काे लेकर पिछले कई दिनाें से तैयारियां चल रही थी।

- बैठक

सिविल सर्जन आफिस में नेशनल कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए दोपहर 3 बजे। मीटिंग में खई बड़े फैसले हाेने की उम्मीद है।

साइंस प्रदर्शनी

सरकारी सीनियर सेंकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड में सुबह 11 बजे से। सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन में सुबह 10 बजे से। इसके अलावा सरकारी सीनियर सेंकेंडरी स्कूल आदर्श नगर में सुबह 11 बजे से हाेगी।

पराली प्रबंधन

किसानों को पराली प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर मशीनरी देने के लिए कृषि विभाग के आफिस में दोपहर 12 बजे।

यह भी पढ़ें-Electricity Bill: पंजाब में आज से घटी दर पर आएगा बिजली बिल, जानें किन उपभाेक्ताओं काे मिलेगा लाभ

chat bot
आपका साथी