जालंधर में किसानों के समर्थन में खालसा कॉलेज के शिक्षकों व छात्राओं ने निकाली ट्रैक्टर व कार रैली

जालंधर में लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में किसानों के संघर्ष के चलते ट्रैक्टर और कार रैली निकाली गई। रैली लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन से शुरू होकर फ्लावर के साथ-साथ बीएसएफ चौक पर पहुंची। विद्यार्थियों ने बैनर व स्लोग आदि लेकर जागरूकता का संदेश दिया।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 01:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 01:55 PM (IST)
जालंधर में किसानों के समर्थन में खालसा कॉलेज के शिक्षकों व छात्राओं ने निकाली ट्रैक्टर व कार रैली
जालंधर में ट्रैक्टर रैली निकालती खालसा कालेज की एनसीसी कैडेट्स व छात्राएं।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में दिल्ली में किसानों के संघर्ष के चलते ट्रैक्टर और कार रैली निकाली जा रही है। जिसमें ट्रैक्टरों पर शिक्षक और एनसीसी कैडेट्स और छात्राएं शामिल हुई। इसमें किला संघर्ष का समर्थन करते हुए कैडेट्स और शिक्षकों की तरफ से समर्थन और जागरूकता के रूप में यह रैली निकाली जा रही है।

रैली लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन से शुरू होकर फ्लावर के साथ-साथ बीएसएफ चौक पर पहुंची। यहीं से यह रैली आगे बढ़ते हुए वापस बीएसएफ चौक से कॉलेज में पहुंचकर संपन्न होगी। इसमें विद्यार्थियों और कैडेट्स के हाथों में किसानों के समर्थन में बैनर स्लोगन आदि भी थे जिनके जरिए जागरूकता का संदेश देने का प्रयास किया गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी