शिक्षक फिर से विद्यार्थियों को स्ट्रेस से दूर रखने के लिए लेने लगे आनलाइन सेशन

कोरोना की वजह से एक बार फिर से शिक्षक विद्यार्थियों का आनलाइन सेशन लेने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:02 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:02 AM (IST)
शिक्षक फिर से विद्यार्थियों को स्ट्रेस से दूर रखने के लिए लेने लगे आनलाइन सेशन
शिक्षक फिर से विद्यार्थियों को स्ट्रेस से दूर रखने के लिए लेने लगे आनलाइन सेशन

अंकित शर्मा, जालंधर

कोरोना की वजह से एक बार फिर से विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई करने लगे हैं। ऐसे में विद्यार्थी किन बातों का ख्याल रखें, कैसे तनाव न लें और किस तरह से शेड्यूल बनाकर तैयारी करें, इसका ध्यान स्कूल रख रहे हैं। इसके लिए स्कूलों ने फिर से आनलाइन सेशन रखने शुरू कर दिए हैं। यही नहीं इसके लिए स्पेशल सेशन भी रखे जा रहे हैं, जिसमें एक्सपर्ट विद्यार्थियों को गाइड कर रहे हैं।

संस्कृति केएमवी स्कूल टांडा रोड में इंडक्शन प्रोग्राम किया गया। इसमें खास कर 11वीं कक्षा के 2021-22 सेशन शुरू करने के लिए विद्यार्थियों को गाइड किया गया। इसमें मेडिकल व कामर्स स्ट्रीम के लिए शैक्षणिक नीतियों के बारे में चर्चा की गई। विद्यार्थियों को सीबीएसई ग्रेड व उनके मापदंड के बारे में जागरूक किया गया। प्रिसिपल रचना मोंगा ने आनलाइन विद्यार्थियों व अभिभावकों के संबोधन किया गया। इन बातों का ध्यान भी रखें विद्यार्थी

-टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं।

-परीक्षाएं कब होंगी, कैसे होंगी इसकी टेंशन न लें।

- अपना फोकस पढ़ाई और तैयारी पर रखें।

- रोज के रोज काम करें, जो भी पढ़ाया जाए उसे खुद भी पढ़ें।

- सभी सबजेक्ट व टापिक को लिख कर प्रैक्टिस करें।

- मुश्किल टापिक को कभी छोड़े नहीं, उनकी रिवीजन करते रहें।

- डाउट्स को क्लियर करके ही आगे बढ़ें, परेशानी हो तो शिक्षक की मदद लें।

- पढ़ाई के मध्य रिलैक्स होने का समय भी रखें।

chat bot
आपका साथी