टाटा मूरी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट, जालंधर Railway Station पर यात्री रहे परेशान

टाटा मूरी एक्सप्रेस सवा 13 घंटे देरी से चल रही है जिसके जालंधर स्टेशन पर अाज रात करीब 9 बजे आने की संभावना है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 03:31 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 03:31 PM (IST)
टाटा मूरी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट, जालंधर Railway Station पर यात्री रहे परेशान
टाटा मूरी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट, जालंधर Railway Station पर यात्री रहे परेशान

जेएनएन, जालंधर। टाटा मूरी एक्सप्रेस सवा 13 घंटे देरी से चल रही है, जिसके जालंधर स्टेशन पर अाज रात करीब 9 बजे आने की संभावना है। टाटा नगर से अा रही यह ट्रेन जालंधर, अमृतसर वाया पठानकाेट हाेते हुए जम्मू जाएगी। ट्रेन की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी हाे रही है। स्टेशन पर यूं तो सुबह 6:30 बजे आने का समय है, लेकिन सुबह से ही ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियाें के लिए ज्यादा दिक्कत पेश अाई । सुबह करीब 10:15 बजे बिजली गुल हुई थी और 12:00 बजे के करीब आई। उसके बाद 1:30 बजे फिर से लाइट चली गई और करीब 2 बजे आई।इसके अलावा भीड़ अधिक होने की वजह से यात्रियाें काे बैठने के लिए जगह मिल पा रही है। 

कई अन्य ट्रेनें भी देरी से चल रही 

इसी तरह अमृतसर मेल 13005 पौने 5 घंटे, कर्मभूमि एक्सप्रेस 12408 करीब 2 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 11057 सवा 3 घंटे, जलियांवाला बाग 18104 पौने दो घंटे, मालवा एक्सप्रेस, दिल्ली पठानकोट 1-1 घंटा, शहीद एक्सप्रेस, नांदेड साहिब एक्सप्रेस और अहमदाबाद जम्मूतवी आधा- आधा घंटा देरी से चल रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी