तरनतारन में नशे के खिलाफ पुलिस ने पूरा दिन की छापामारी, हेरोइन व नशीली गोलियों के साथ 11 काबू

तरनतारन में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ छापामारी की। जिसमें थाना खालड़ा सदर तरनतारन वल्टोहा झब्बाल कच्चा-पक्का थाना सिटी व थाना सराय अमानत खां में 31 नशा तस्करों खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए। मौके पर 11 लोगों को काबू किया गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 01:59 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 01:59 PM (IST)
तरनतारन में नशे के खिलाफ पुलिस ने पूरा दिन की छापामारी, हेरोइन व नशीली गोलियों के साथ 11 काबू
100 ग्राम हेरोइन, 1440 नशीली गोलियां, दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए।

तरनतारन, जेएनएन। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान रविवार को भी जारी रहा। इस अभियान के तहत थाना खालड़ा, सदर तरनतारन, वल्टोहा, झब्बाल, कच्चा-पक्का, थाना सिटी व थाना सराय अमानत खां में 31 नशा तस्करों खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए। जबकि मौके पर 11 लोगों को काबू करके 100 ग्राम हेरोइन, 1440 नशीली गोलियां, दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए।

एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, कमलजीत सिंह औलख, राजबीर सिंह, इकबाल सिंह, दिलबाग सिंह, रविशेर सिंह की अगुआई में विभिन्न पुलिस टीमें बनाई गई। इन टीमों में संबंधित थानों के प्रभारी व ड्यूटी अफसरों को शामिल किया गया। जिस दौरान थाना खालड़ा में नशा तस्कर अर्शदीप सिंह बिल्ला निवासी रूड़ीवाला, बिक्रमजीत सिंह विक्की निवासी पट्टी को काबू करके एसआइ अनोख सिंह ने 30 ग्राम हेरोइन बरामद की। जबकि लवजीत सिंह निवासी बासरके मौके से फरार हो गया। इसी तरह एएसआइ हीरा सिंह ने गांव वीरम निवासी सूबा सिंह को 50 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। थाना सदर के प्रभारी प्रभजीत सिंह व ड्यूटी अफसर विपिन कुमार ने नशे की तस्करी करने वाले 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

इन आरोपितों में गांव माणोचाहल निवासी दिलबाग सिंह, अवतार सिंह बुलेट, भूपिंदर सिंह, हरकमलजीत सिंह, गांव जीओबाला निवासी अर्शदीप सिंह, बलजिंदर सिंह, गांव गुलालीपुर निवासी हरमनदीप सिंह, गांव बुग्गा निवासी मनप्रीत सिंह मनी, पखोके निवासी रंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह राजा, दविंदर सिंह सोनू, हरप्रीत सिंह हैप्पी, जगरूप सिंह, लव कुमार के अलावा गांव बागडिय़ा निवासी सलविंदर सिंह सरकारिया, नौरंगाबाद निवासी बीरा सिंह, दलजीत सिंह टोनी, डालेके निवासी गुरबीर सिंह, वलीपुर निवासी मलविंदर सिंह, बाकीपुर निवासी मंगा सिंह, अलावलपुर निवासी निक्का सिंह खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिस दौरान हरप्रीत सिंह हैप्पी व जगरूप सिंह जूपा निवासी पखोके को मोटरसाइकिल नंबर पीबी 46 पी 5365 पर जाते रोककर तलाशी ली गई। तलाशी दौरान उनके कब्जे से 835 नशीली गोलियां मिली।

यह भी पढ़ें - Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में ​​​​​कल से NRDDL में होगी कोरोना के सैंपलों की जांच 

यह भी पढ़ें - पठानकोट में गांव नंगल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, दादी-पोती की मौत

एसएसपी ने बताया कि थाना वल्टोहा की पुलिस ने अलगो कलां निवासी लखबीर सिंह काला को 200 नशीली गोलियों समेत काबू किया। थाना झब्बाल की पुलिस ने जोगिंदर सिंह निवासी खैरदीनके को 260 नशीली गोलियों समेत काबू किया गया। थाना कच्चा-पक्का की पुलिस ने गांव दयालपुर निवासी तेजबीर सिंह तेजा को 20 ग्राम हेरोइन समेत, थाना सिटी की पुलिस द्वारा शरनजीत सिंह निवासी नूरदी को 60 नशीली गोलियों समेत, गुरिंदर सिंह लवली निवासी नूरदी अड्डा को 95 नशीली गोलियों समेत काबू किया। जबकि थाना सराय अमानत खां की पुलिस ने सागर सिंह निवासी गुमाणपुर को सप्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी 02 डीयू 8598 पर जाते रोककर तलाशी ली। जिस दौरान 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी