टैलेंट हंट में छात्राओं ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में प्रिसिपल डा. कवलजीत कौर के नेतृत्व में टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:35 PM (IST)
टैलेंट हंट में छात्राओं ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम
टैलेंट हंट में छात्राओं ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, करतारपुर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब की देखरेख में माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में प्रिसिपल डा. कवलजीत कौर के नेतृत्व में टैलेंट हंट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाषण, कविता पाठ, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, गीत, लोक गीत, गजल, पोस्टर मेकिग, कोलाज, कार्टून, रंगोली, फुलकारी, मिमिक्री, पोशाक प्रदर्शनियां, स्किट, नृत्य आदि के मुकाबले करवाए गए। छात्र-छात्राओं ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया। कविता में राधिका ने पहला, नीति ने दूसरा, लविश ने क्विज में पहला व हरदीप कौर ने दूसरा स्थन प्राप्त करने के अलावा लोकगीत में नीति ने पहला, दयाकृति ने दूसरा, सोलो डांस में राधिका ने पहला, अमनजोत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्किट में पलविदर कौर, जसवीर कौर, प्रभजोत कौर, सिमरन कौर, नवदीप कौर, ज्योति, हरमनजोत कौर ने पहला, रंगोली में पलविदर कौर ने पहला, कोलाज में मनप्रीत ने पहला, ममता ने दूसरा स्थान हासिल किया। कार्टूनिग में दयाकृति ने पहला, ममता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कालेज प्रिसिपल कवलजीत कौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए ने कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई हुनर होता है, उसे पहचानना जरूरी है। साथ ही कहा कि भविष्य में भी विद्यार्थी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लें ताकि उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कॉलेज के स्टाफ, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी