योजनाओं का लाभ देने के लिए 28 और 29 को लगेंगे सुविधा कैंप : डीसी

पंजाब सरकार की अलग-अलग जनकल्याण योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए 28 और 29 अक्टूबर को जिला हेडक्वार्टर और सब डिवीजन स्तर पर सुविधा कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:57 PM (IST)
योजनाओं का लाभ देने के लिए 28 और 29 को लगेंगे सुविधा कैंप : डीसी
योजनाओं का लाभ देने के लिए 28 और 29 को लगेंगे सुविधा कैंप : डीसी

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब सरकार की अलग-अलग जनकल्याण योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए 28 और 29 अक्टूबर को जिला हेडक्वार्टर और सब डिवीजन स्तर पर सुविधा कैंप लगाए जा रहे हैं। सुविधा कैंप से संबंधित जिला अधिकारियों से बैठक करते हुए डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि सुविधा कैंपों में 5-5 मरले के प्लाट, पेंशन योजना (बुढापा, विधवा, आश्रित, अपंग आदि योजनाओं), घर की स्थिति (कच्चा/पक्का) पीएमएवाई योजना, बिजली कनेक्शन, घर में शौचालय, एलपीजी गैस कनेक्शन, सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, आशीर्वाद योजना, बच्चों के लिए स्कालरशिप योजना, एससी, बीसी कारपोरेशनें, बैंक फिको से कर्ज, बस के पास, पैंडिग इंतकाल के केस, मगनरेगा जाब कार्ड, दो किलोवाट तक के बिजली के एरियर के माफी सर्टिफिकेट, पैंडिग सीएलयू केस/नक्शा आदि संबंधित फार्म भरे जाएंगे। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक सुविधा कैंप का लाभ उठाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जसप्रीत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) हिमांशु जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमरजीत बैंस के अलावा एसडीएम जालंधर-1 हरप्रीत सिंह अटवाल, एसडीएम जलंधर-2 बलबीर राज सिंह, एसडीएम शाहकोट लाल विश्वास मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी