सूर्या एन्क्लेव अंडरपाथ के लिए खुदाई और बॉक्स रखने का काम शुरू, शाम 7 बजे तक ट्रैक बंद

निर्माण कंपनी को दिए गए समय में रेल लाइन को हटाकर उसके नीचे खुदाई की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर मशीनों के जरिए कंक्रीट बॉक्स रखने होंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 02:03 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 02:03 PM (IST)
सूर्या एन्क्लेव अंडरपाथ के लिए खुदाई और बॉक्स रखने का काम शुरू, शाम 7 बजे तक ट्रैक बंद
सूर्या एन्क्लेव अंडरपाथ के लिए खुदाई और बॉक्स रखने का काम शुरू, शाम 7 बजे तक ट्रैक बंद

जालंधर, जेएनएन। सूर्या एन्क्लेव अंडरपाथ निर्माण के लिए बुधवार को कंक्रीट के बॉक्स रेल लाइन के नीचे फिट करने का काम शुरू कर दिया गया। इसे लेकर निर्माण कार्य के लिए राजस्थान की वीके कंस्ट्रक्शन कंपनी को दोपहर 1:30 से  शाम 7 बजे तक ब्लॉक देकर समय दिया गया है। कंपनी को दिए गए समय में रेल लाइन को हटाकर उसके नीचे खुदाई की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर मशीनों के जरिए कंक्रीट बॉक्स रखने होंगे। इसे लेकर सुबह से ही कंपनी की तरफ से निरंतर तैयारियां चल रही थीं। कंपनी के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से अपने काम में जुटे हुए हैं।

सबसे पहले कंक्रीट के बक्सों को रेलवे लाइन के साथ-साथ खड़ा किया गया। ऐसा इसलिए ताकि जल्द से जल्द खुदाई का काम पूरा करके समय रहते कंक्रीट के बॉक्स फिट किए जा सकें। दोपहर एक बजे के करीब रेल लाइन के नीचे काम शुरू करने के लिए खुदाई तेजी से शुरू कर दी गई है। यानी शाम सात बजे तक खुदाई के साथ-साथ कंक्रीट बॉक्स फिट करने की प्रक्रिया के दौरान कोई ट्रेन नहीं गुजरेगी।

जालंधर में बुधवार को सूर्या एन्क्लेव अंडर पाथ के लिए खुदाई करके बॉक्स फिट करने की तैयारी करती हुई निर्माण कंपनी के कर्मचारी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी