सूर्या एन्क्लेव का अंडरपास दो हफ्तों में हो जाएगा तैयार, पानी की निकासी के लिए रखे गए तीन प्वाइंट

कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से अब अंडरपास के अंतिम चरण में इसकी रिपेयरिंग अंडरपास पर गार्डर पर शेड डालने की तैयारी की जा रही है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 03:39 PM (IST)
सूर्या एन्क्लेव का अंडरपास दो हफ्तों में हो जाएगा तैयार, पानी की निकासी के लिए रखे गए तीन प्वाइंट
सूर्या एन्क्लेव का अंडरपास दो हफ्तों में हो जाएगा तैयार, पानी की निकासी के लिए रखे गए तीन प्वाइंट

जालंधर, जेएनएन। सूर्या एन्क्लेव अंडरपास 10 से 15 दिनों में बिल्कुल तैयार हो जाएगा। लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा अगर बरसात और बरसाती पानी निर्माण कार्य में रुकावट नहीं बना। कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से अब अंडरपास के अंतिम चरण में इसकी रिपेयरिंग, अंडरपास पर गार्डर पर शेड डालने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही अंडरपास में तीन-चार दिनों से जमा पानी को निकालने के लिए बोरवेल के साथ पाइप जोड़ा जा रहा है ताकि पानी बोरवेल के जरिए जमीन में चला जाए।

कंपनी की तरफ से अंडरपास में लगाए जाने वाली शेड का ऑर्डर दिया हुआ है। उसके बाद शेड लगाकर रास्ता क्लीयर किया जाएगा। इस अंडरपास में पानी जमा न हो इसलिए इसके तीनों रास्तों की तरफ पानी निकासी के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। हालांकि कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि जब इसमें शेड लग जाएगी तो बरसाती पानी भी अंडर पास में जमा नहीं होगा। अगर सड़क लेवल से थोड़ा बहुत पानी आता भी है तो वह सीधा बोरवेल में चला जाएगा।

बरसात और कोविड-19 के कारण प्रोजेक्ट पूरा करने में हुई देरी

यह अंडरपास लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से बन रहा है। 11 दिसंबर को रेलवे लाइन के नीचे खुदाई करके कंक्रीट के बाॅक्स फिट करने का काम शुरू किया गया था। हालांकि इससे पहले बरसात और फिर कोविड-19 की वजह से लगे कर्फ्यू प्रोजेक्ट को पूरा करने में परेशानी हुई। अब सूर्य एनक्लेव, सूर्य एनक्लेव एक्सटेंशन गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, भरत नगर, चौगिट्टी, गुरु नानक पुरा वेस्ट, एकता नगर, गुलमोहर एवेन्यू, लंबा पिंड, अजीत नगर के लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी