Surjit Hockey Tournament : इंडियन नेवी व सीआरपीएफ को लगाना होगा जोर, मैच हारी तो टूर्नामेंट से होगी बाहर

Surjit Hockey Tournament जालंधर में 38वां इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट में आज इंडियन नेवी व सीआरपीएफ के बीच मैच होगा। बीते सोमवार को इंडियन नेवी को पीएनबी से 3-2 गोल से हार का सामना करना पड़ा। इंडियन नेवी दूसरा मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर होगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:23 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:23 AM (IST)
Surjit Hockey Tournament : इंडियन नेवी व सीआरपीएफ को लगाना होगा जोर, मैच हारी तो टूर्नामेंट से होगी बाहर
Surjit Hockey Tournament सुरजीत हाकी टूर्नामेंट में आज सीआरपीएफ व इंडियन नेवी के बीच मैच होगा।

जालंधर [कमल किशोर]। Surjit Hockey Tournament : जालंधर में 38वां इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का बिगुल 23 अक्तूबर से बज चुका है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इंडियन नेवी मुंबई को इंडियन आयल टीम के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इंडियन नेवी जीत दर्ज नहीं करता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। इंडियन आयल टीम से होने वाले मैच में इंडियन नेवी के खिलाड़ी नितेश, आकिब व कप्तान जसपाल सिंह से खाली उम्मीद रहेगी। बीते सोमवार को इंडियन नेवी को पीएनबी से 3-2 गोल से हार का सामना करना पड़ा। इंडियन नेवी दूसरा मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर होगी। वहीं दूसरी तरफ दूसरा मैच सीएजी दिल्ली व सीआरपीएफ दिल्ली के बीच खेला जाएगा। सीआरपीएफ भी अपना पहला मैच हार चुकी है। सीआरपीएफ अपना पहला मैच इंडियन रेलवे से 4-2 गोल से हार चुकी है। सीआरपीएफ व इंडियन नेवी को अपना मैच जीतना होगा। टूर्नामेंट में बना रहने के लिए मंगलवार को दोनों टीमों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।

बीते सोमवार को जीती थी टीमें

सोमवार को आरसीएफ व आर्मी इलेवन के बीच मैच होने जा रहा है। आरसीएफ व आर्मी का मैच तीन-तीन की बराबरी पर रहा। दोनों टीमों को एक एंक अंक दिया गया। दूसरे मैच में पीएनबी ने इंडियन नेवी मुंबई को ३-२ गोल से हराया।

कुल 12 टीमें ले रही है हिस्सा

टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही है। इस बार टूर्नामेंट सुरजीत हाकी खेल मैदान में नहीं बल्कि आर्मी के कटोच स्टेडियम की हाकी एस्ट्रो टर्फ में खेला जा रहा है।  12 टीमों का चार पूल में विभाजित किया गया है। हर पूल में तीन टीमों को रखा गया है। पहला मैच तीन बजे शुरु होगा। सोसायटी को टूर्नामेंट करवाते 37 वर्ष हो चुके है। विजेता टीम को पांच लाख की राशि से नवाजा जाएगा। पिछले वर्ष पंजाब एंड सिंध बैंक टीम टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी पर कब्जा किया था। इस टूर्नामेंट में भी कई राष्ट्रीय व अंतर-राष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे है। जिनसें टीमों को उम्मीद रहेगी।

चार पूल में बनाकर टीमों को किया विभाजित

पूल ए- पंजाब नेशनल बैंक, दिल्ली, इंडियन आयल कारपोरेशन मुंबई, इंडियन नेवी मुंबई

पूल-बी- पंजाब पुलिस, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, आर्मी इलेवन दिल्ली

पूल-सी- पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडिया एयर फोर्स दिल्ली, बीएसएफ जालंधर

पूल-डी-रेलवे स्पोर्ट्स, सीआरपीएफ, कंपट्रोलर एंड आडिटर जनरल आफ इंडिया दिल्ली

इन टीमों ने जीता इतनी बार टूर्नामेंट

पंजाब एंड सिंध बैंक ने 11 बार टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। पांच बार पंजाब पुलिस टीम ने विजेता ट्राफी जीती। बीएसएफ ने दो बार ट्राफी जीती। आर्मी इलेवन ने दो बार विजेता, भारत पेट्रोलियम टीम ने दो बार विजेता, इंडियन आयल ने चार बार विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। सुरजीत हाकी सोसायटी के वाइस प्रेसीडेंट अमरीक सिंह पवार ने कहा कि टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाकी प्रेमियों को बढ़िया टूर्नामेंट देखने को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी