सुरजीत हाकी टूर्नामेंट आज से, रेल कोच व पंजाब पुलिस की टीमें भिड़ेंगी

38वां इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का बिगुल बज चुका है। आज से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 01:37 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 01:37 AM (IST)
सुरजीत हाकी टूर्नामेंट आज से, रेल कोच व पंजाब पुलिस की टीमें भिड़ेंगी
सुरजीत हाकी टूर्नामेंट आज से, रेल कोच व पंजाब पुलिस की टीमें भिड़ेंगी

कमल किशोर, जालंधर

38वां इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का बिगुल बज चुका है। आज से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही है। इस बार टूर्नामेंट सुरजीत हाकी खेल मैदान में नहीं बल्कि आर्मी के कटोच स्टेडियम की हाकी एस्ट्रो टर्फ पर होगा। पहला मैच पंजाब पुलिस व रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के बीच होने जा रहा है। पंजाब पुलिस ने पांच बार विजेता ट्राफी पर कब्जा किया है जबकि रेल कोच फैक्ट्री सिर्फ एक बार खिताब जीता है। सुरजीत हाकी सोसायटी ने टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। 12 टीमों को चार पूल में विभाजित किया गया है। हर पूल में तीन टीमों को रखा गया है। पहला मैच तीन बजे शुरू होगा। सोसायटी को टूर्नामेंट करवाते 37 वर्ष हो चुके है। विजेता टीम को पांच लाख की राशि से नवाजा जाएगा। पिछले साल पंजाब एंड सिध बैंक ने ट्राफी पर कब्जा जमाया था। सुरजीत हाकी सोसायटी के महासचिव इकबाल सिंह संधू ने कहा कि टूर्नामेंट की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है।

------

चार पूल में ये होंगी 12 टीमें

पूल ए- पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली, इंडियन आयल कारपोरेशन मुंबई, इंडियन नेवी मुंबई

पूल-बी- पंजाब पुलिस, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, आर्मी इलेवन दिल्ली

पूल-सी- पंजाब एंड सिध बैंक, इंडिया एयरफोर्स दिल्ली, बीएसएफ जालंधर

पूल-डी-रेलवे स्पो‌र्ट्स, सीआरपीएफ, कंट्रोलर एंड आडिटर जनरल आफ इंडिया दिल्ली

---------

इन टीमों ने इतनी बार जीता टूर्नामेंट

पंजाब एंड सिध बैंक ने 11 बार टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। पांच बार पंजाब पुलिस टीम ने विजेता ट्राफी जीती। बीएसएफ ने दो बार ट्राफी जीती। आर्मी इलेवन ने दो बार विजेता, भारत पेट्रोलियम टीम ने दो बार विजेता व इंडियन आयल ने चार बार विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।

------- टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

टूर्नामेंट में पंजाब एंड सिध बैंक टीम से खेल रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जसकरण सिंह, संता सिंह, परविदर सिंह, गगनप्रीत सिंह, सतबीर सिंह एयरफोर्स टीम से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुखदेव सिंह, मनीष कुमार, लवदीप सिंह, नंद लाकड़ा, प्रमोद पर नजर रहेगी।

-------

स्टेडियम में फ्री एंट्री

टूर्नामेंट देखने वालों के लिए एंट्री फ्री रहेगी। किसी प्रकार के पास की सुविधा नहीं है। स्टेडियम में आकर टूर्नामेंट के मैचों का लुत्फ उठा सकते है।

------

पंजाब एंड सिध बैंक टीम के कोच ओलिंपियन गुनदीप ने कहा कि पिछले साल भी शानदार प्रदर्शन कर ट्राफी पर कब्जा किया था। इस बार भी टीम बढि़या प्रदर्शन करेगी। टीम फार्म में चल रही है। संता सिंह व जसकरण सिंह पर नजरें रहेंगी।

chat bot
आपका साथी