सुरजीत हाकी एकेडमी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर सुरजीत हाकी एकेडमी के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने केक काटा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 02:18 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:18 AM (IST)
सुरजीत हाकी एकेडमी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
सुरजीत हाकी एकेडमी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

जागरण संवाददाता, जालंधर

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर सुरजीत हाकी एकेडमी के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने बुधवार को केक काटा। पंजाब हाकी के चीफ कोच ओलंपियन व द्रोणाचार्य अवार्डी राजिदर सिंह ने खिलाड़ियों को ओलंपिक दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि पंजाब में महिला हाकी का स्तर गिर रहा है। जमीनी स्तर पर योजना तैयार की जा रही है। ओलंपिक के मद्देनजर खेल विभाग द्वारा हाकी का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। जापान में होने वाली ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली पुरुष और महिला हाकी टीमों से स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है। इस दौरान वहां स्वर्गीय मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी गई। सोसायटी के महासचिव इकबाल सिंह संधू ने कहा कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली महिला टीम में पंजाब की केवल एक खिलाड़ी गुरजीत कौर है, जबकि हरियाणा के नौ खिलाड़ी भारतीय हाकी टीम में शामिल हैं। इस अवसर पर पार्षद बंटी नीलकंठ, चीफ पीआरओ सुरिदर सिंह भापा, संयुक्त सचिव रणबीर सिंह राणा टुट, गुरविदर सिंह गुल्लू, कोच दविदर सिंह, यादविदर सिंह जानी, राजिदर कुमार शर्मा, अवतार सिंह पिका, शिविदर सिंह औजला, गौरव अग्रवाल और गौरव महाजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी