Jalandhar Today 25th October 2021 : सुरजीत हाकी टूर्नामेंट दोपहर दो बजे, जानिए और क्या खास है जालंधर में आज

जालंधर में कटोच हाकी स्टेडियम कैंट में सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का आयोजन दोपहर दो बजे से होगा। जिसमें राज्य भर से हाकी की 12 टीमें हिससा ले रही है। टूर्नामेंट देखने के लिए भी राज्य भर से लोग पहुंच रहे है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:23 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:23 AM (IST)
Jalandhar Today 25th October 2021 : सुरजीत हाकी टूर्नामेंट दोपहर दो बजे, जानिए और क्या खास है जालंधर में आज
जालंधर में सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का आयोजन दोपहर दो बजे।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज बुधवार, 25 अक्टूबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

हाकी टूर्नामेंट

कटोच हाकी स्टेडियम, कैंट में सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का आयोजन दोपहर दो बजे से होगा। जिसमें राज्य भर से हाकी की 12 टीमें हिससा ले रही है। टूर्नामेंट देखने के लिए भी राज्य भर से लोग पहुंच रहे है।

राशन वितरण समारोह

स्वयं सेवी संस्था जन मानस सेवा संगठन की तरफ से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किए जाने का दौर जारी है। संस्था की तरफ से हर माह 35 जरूरतमंद परिवारों को माह भर का राशन दिया जाता है। जिसके तहत संस्था की तरफ से सोमवार को श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में राशन वितरण समारोह का आगाज सुबह 11 बजे से होगा। जिसकी शुरूआत गुरु वंदना के साथ की जाएगी। इसके उपरांत संकीर्तन मंडली की सदस्य प्रभु महिमा का गुणगान करेंगी।

हवन यज्ञ

मां चिंतपूर्णी मंदिर, माई हिरां गेट में हवन यज्ञ का आयोजन सुबह सात बजे से होगा। इससे पूर्व नवग्रह पूजा की जाएगी।

प्रभातफेरी

कार्तिक मास को लेकर श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर प्रताप बाग से प्रभातफेरियां निकालने का दौर जारी है। इस क्रम में सोमवार को सुबह छह बजे मंदिर प्रांगण से प्रभातफेरी निकाली जाएगी।

बैठक

बंदी छोड़ दिवस को लेकर 27 अक्टूबर को सिख संगठनों की बैठक जीटी रोड पर स्थित आफिस में सुबह 11 बजे से।

होशियारपुर में ये रहेगा खास

भागवत कथा

मुकेरियां: गांव सनियाल में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक किया जाएगा

वालीबाल प्रतियोगिता

मुकेरियां: धन-धन शहीद बाबा दीप सिंह स्पोट्र्स क्लब पुराना भंगाला में आज व कल वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

धरना

गढ़दीवाला : कृषि सुधार कानून के विरोध में गन्ना संघर्ष कमेटी मानगढ़ टोल प्लाजा का धरना 382वें दिन में प्रवेश।

मुकेरियां : टोल प्लाजा हरसा मानसर पर धरने का 378वां दिन।

टांडा उड़मुड़ : कृषि सुधार कानून के खिलाफ चौलांग टोल प्लाजा पर दोआबा किसान कमेटी व इलाके के किसानों का धरना 388वें दिन में प्रवेश।

गढ़शंकर : मास्टर बलवीर सिंह व मक्खन सिंह पारोवाल की अध्यक्षता में कुलहंिदू किसान सभा द्वारा रोष धरना 350वें दिन में प्रवेश।

होशियारपुर : जिला कांप्लेक्स होशियारपुर में जमहूरी किसान सभा व कुलहंिदू सभा के दिन रात का धरना 349वें दिन में प्रवेश।

chat bot
आपका साथी