सुरजीत एकेडमी ने जीता मोहिंदर सिंह मुंशी हॉकी टूर्नामेंट, फाइनल 5-1 से जीता

सुरजीत हॉकी एकेडमी ने ओलंपियन मोहंदूर सिंह मुंशी जूनियर हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है। फाइनल मैच में उसने एसजीपीसी एकेडमी को 5-1 से हराया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 12:08 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 12:08 PM (IST)
सुरजीत एकेडमी ने जीता मोहिंदर सिंह मुंशी हॉकी टूर्नामेंट, फाइनल 5-1 से जीता
सुरजीत एकेडमी ने जीता मोहिंदर सिंह मुंशी हॉकी टूर्नामेंट, फाइनल 5-1 से जीता

जागरण संवाददाता, जालंधर। सुरजीत हॉकी एकेडमी ने पीएपी के खेल मैदान में चल रहे ओलंपियन मोहिंदर सिंह मुंशी जूनियर हॉकी टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फाइनल मैच में सुरजीत हॉकी एकेडमी ने एसजीपीसी एकेडमी को 5-1 गोल के बड़े अंतर से हराया। सुरजीत एकेडमी के आज्ञापाल ने 18वें मिनट पर मैदानी गोल करके 1-0 से बढ़त हासिल की। एसजीपीसी के खिलाड़ी उद्यमजीत ने 20वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर 1-1 बराबरी पर कर दिया।

सुरजीत एकेडमी के खिलाड़ियों ने पहले व दूसरे हाफ में तेज हॉकी खेल विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। गुरपाल ने 32वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करके 2-1 से बढ़त हासिल की। फिर सुदर्शन ने 37वें मिनट में मैदानी गोल करके टीम को 3-1 से आगे कर दिया। इसी टीम के खिलाड़ी जसप्रीत ने 52वें व 53वें मिनट में मैदानी गोल करके स्कोर 5-1 तक पहुंचा दिया। टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर का अवार्ड उद्यमजीत, सुदर्शन सिंह, अंगदवीर सिंह, विक्रमजीत सिंह, अजयपाल सिंह को दिया गया।

फाइनल में मुख्यातिथि के रूप में विधायक व ओलंपियन परगट सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर ओलंपियन वरिंदर सिंह, दविंदर सिंह गरचा, अंकुर ओबराय, साहिब सिंह, इकबाल सिंह, राजिंदर सिंह, बलजीत सिंह, दलजीत सिंह, सुरिदंर सिंह भापा, जसविंदर सिंह, डॉ. जेएस कुलार, भजन सिंह मंडेर, जरनैल सिंह, सुनील, मोहिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जीएस संघा व अन्य उपस्थित थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी