सूर्या एनक्लेव से कमल विहार की पानी सप्लाई बिना मंजूरी जोड़ने का काम विरोध के बाद रोका

कमल विहार कालोनी के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई सूर्या एनक्लेव से जोड़ने की कोशिश का विरोध हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:29 PM (IST)
सूर्या एनक्लेव से कमल विहार की पानी सप्लाई बिना मंजूरी जोड़ने का काम विरोध के बाद रोका
सूर्या एनक्लेव से कमल विहार की पानी सप्लाई बिना मंजूरी जोड़ने का काम विरोध के बाद रोका

जागरण संवाददाता, जालंधर

कमल विहार कालोनी के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई सूर्या एनक्लेव से जोड़ने की कोशिश का विरोध हो गया। सूर्या एनक्लेव चार मरला ब्लाक के लोगों ने बिना मंजूरी पानी का कनेक्शन जोड़ने की कोशिश कर रहे लोगों को काम करने से रोक दिया। सूर्या एनक्लेव वेलफेयर सोसायटी के प्रवक्ता राजीव धमीजा भी मौके पर पहुंचे और पानी का कनेक्शन जोड़ने की कोशिश कर रहे नगर निगम के मुलाजिमों और कमल विहार के लोगों को रोका।

राजीव धमीजा ने कहा कि उन्हें इस बात की परमिशन दिखाई जाए कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कालोनी सूर्या एनक्लेव के ट्यूबवेल से नगर निगम की हद में आती कालोनी कमल विहार की गली नंबर 14 में पानी दिया जा सकता है। धमीजा ने कहा कि बिना मंजूरी कनेक्शन जोड़ने की कोशिश क्यों की जा रही है और उसके लिए किस का दबाव है। मौके पर मौजूद मुलाजिमों ने कहा कि विधायक राजिदर बेरी के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। राजीव धमीजा ने कहा कि इलाके में पहले ही पानी की किल्लत है। यहां पर एक और ट्यूबवेल लगाने की जरूरत है। जब सूर्य एनक्लेव के लोगों के पास ही पानी नहीं है तो दूसरी कालोनियों को क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि बिना मंजूरी सड़क भी खोदी गई। पहले भी सूर्या एनक्लेव से पानी दूसरी कालोनियों को देने की कोशिश होती रही है। इस मौके पर सूर्या एनक्लेव निवासी रमेश वोहरा, सन्नी शर्मा, जगदीश राम, जय दीपक, बबलेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, संजीव लूथरा तिलकराज, बख्शीश कौर, कमलेश शर्मा व गीता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी