मुस्लिम कालोनी व उपकार नगर में दूषित पानी से बीमारियां फैलने का खतरा

किशनपुरा इलाके से सटे इलाके मुस्लिम कालोनी और उपकार नगर में दूषित पानी की सप्लाई से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:52 PM (IST)
मुस्लिम कालोनी व उपकार नगर में दूषित पानी से बीमारियां फैलने का खतरा
मुस्लिम कालोनी व उपकार नगर में दूषित पानी से बीमारियां फैलने का खतरा

जागरण संवाददाता, जालंधर

किशनपुरा इलाके से सटे इलाके मुस्लिम कालोनी और उपकार नगर सहित कई इलाकों में दूषित पानी की सप्लाई के चलते बीमारियां फैलने का खतरा है। मामले को लेकर नगर निगम व इलाका पार्षद गंभीर नहीं है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान न हुआ तो वह रोष प्रदर्शन करेंगे।

इलाका निवासी सुशील कुमार का कहना है कि पिछले चार पांच दिन से इलाके की गलियों में दूषित पानी की वजह से लोग दस्त व उल्टी की गिरफ्त में आने लगे हैं। नगर निगम व इलाका पार्षद बीमारी फैलने का इंतजार कर रहा है। इलाका निवासी उषा रानी कहती हैं कि पिछले तीन चार दिन से पानी से बदबू आ रही है। उनके परिवार में लोगों को पेट दर्द व मन मचलने की शिकायत के बाद मोहल्ले के निजी डाक्टर से दवा ली थी। लोगों का कहना है कि इलाके की समस्या को लेकर नगर निगम तथा इलाका पार्षद को भी अवगत करवाया परंतु समाधान नही हुआ। नगर निगम के एसई सतिदर कुमार का कहना है कि इलाके में टीम भेज कर मामले की जांच करवाई जाएगी और समस्या का समाधान करवाया जाएगा। वहीं सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने भी इलाके से संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर बनती कार्रवाई करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी