गर्भवतियों व बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन फीड बांटी

पंजाब सरकार के स्त्री व बाल विकास विभाग के निर्देश अनुसार आंगनबाड़ी सेंटर मोहल्ला चरखड़ी करतारपुर में छह महीने से छह साल के 39 बच्चों आठ गर्भवती महिलाओं सात नर्सिंग माताओं को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन फीड बांटी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:20 PM (IST)
गर्भवतियों व बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन फीड बांटी
गर्भवतियों व बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन फीड बांटी

संवाद सहयोगी, करतारपुर : पंजाब सरकार के स्त्री व बाल विकास विभाग के निर्देश अनुसार आंगनबाड़ी सेंटर मोहल्ला चरखड़ी, करतारपुर में छह महीने से छह साल के 39 बच्चों, आठ गर्भवती महिलाओं, सात नर्सिंग माताओं को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन फीड बांटी गई। विभाग की तरफ से जारी नई रेसेपी में मल्टीगेन आटा, गेहूं मूंगी मिक्सचर, पंजीरी दूध, पूरी मिकदार में 24 दिन का होम राशन पैक करके आंगनबाड़ी वर्कर गुरप्रीत कौर व हेल्पर सुरिदर कौर की तरफ से वार्ड एक की पार्षद बलविदर कौर की मौजूदगी में दिया गया।

chat bot
आपका साथी