सुखबीर ने शाहकोट व सुल्तानपुर लोधी सीटों पर लिया फीडबैक, उम्मीदवारों का एलान टाला

शिरोमणि अकाली दल ने शाहकोट और सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीटों पर मंथन शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 08:17 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 08:17 AM (IST)
सुखबीर ने शाहकोट व सुल्तानपुर लोधी सीटों पर लिया फीडबैक, उम्मीदवारों का एलान टाला
सुखबीर ने शाहकोट व सुल्तानपुर लोधी सीटों पर लिया फीडबैक, उम्मीदवारों का एलान टाला

जासं, जालंधर : शिरोमणि अकाली दल ने शाहकोट और सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीटों पर मंथन शुरू कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को सुल्तानपुर लोधी और शाहकोट के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ दोनों सीटों पर फीडबैक लिया है। अभी तक इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए, इसमें अभी कुछ समय लग सकता है। सुखबीर ने दोनों सीटों के एक्टिव नेताओं को 5-5 के ग्रुप में बुलाकर सीट पर जानकारी ली है। यह पूछा कि किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार बेहतर रहेगा। सुखबीर बादल ने फीडबैक लेने के बाद अभी कोई निर्णय नहीं लिया है और अगले कुछ दिनों में एक बार फिर मंथन करेंगे। शाहकोट सीट पर अकाली दल के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय अजीत सिंह कोहाड़ के पोते बचित्तर सिंह कोहाड़ का दावा है जबकि आम आदमी पार्टी से अकाली दल में शामिल हुए डा. अमरजीत सिंह थिद भी मजबूत दावेदार हैं। इसके अलावा भी कई और दावेदार मैदान में है। सुल्तानपुर विधानसभा सीट से बीबी उपिदरजीत को चुनाव लड़ती रही हैं लेकिन इस बार वहां पर उम्मीदवार बदला जाना है। इसी के मद्देनजर फीडबैक लिया जा रहा है। दोनों ही सीटों पर टिकट के दावे को लेकर काफी हलचल है और पार्टी के लिए फैसला करना मुश्किल हो रहा है कि किसे टिकट दी जाए।

पंजाब तभी बचेगा जब सिद्धू बांबे जाएंगे : सुखबीर

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफे पर सुखबीर बादल ने कहा है कि सिद्धू को वो पहले ही मिसगाइडेड मिसाइल करार देते रहे हैं। यह मिसाइल पहले कैप्टन अमरिदर सिंह पर गिरी और कैप्टन को तबाह कर दिया और अब यह मिसाइल कांग्रेस पर ही गिर गई है। उन्होंने कहा कि सिद्धू अहंकारी है और जिसमें अहंकार आ जाता है उसे भगवान ही सीधे रास्ते पर लाता है। उन्होंने कहा कि सिद्धू पंजाब को बचाने की बात करते हैं लेकिन अगर सिद्धू बांबे चला जाए तो पंजाब खुद ही बच जाएगा।

chat bot
आपका साथी