सूच्ची पिड लूटकांड मामला : अंकित की तलाश में छापेमारी, नहीं लगा हाथ

सूच्ची पिड में बीते दिनों हुई लूट के मामले में पुलिस ने मामले में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार करने और वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:19 PM (IST)
सूच्ची पिड लूटकांड मामला : अंकित की तलाश में छापेमारी, नहीं लगा हाथ
सूच्ची पिड लूटकांड मामला : अंकित की तलाश में छापेमारी, नहीं लगा हाथ

जागरण संवाददाता, जालंधर : सूच्ची पिड में बीते दिनों हुई लूट के मामले में पुलिस ने मामले में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार करने और वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर लिया है। अब मामले में शामिल सातवें आरोपित की पहचान एकता नगर के अंकित के रूप में हुई है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। फरार साजिशकर्ता अंकित की तलाश में उसके घर पर भी छापेमारी की थी, लेकिन वह नहीं मिला। वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से लूटी गई रकम भी बरामद करने में जुटी हुई है। दरअसल बीते सात सितंबर को तीन बाइक सवार सात बदमाशों ने एक मेटल फैक्ट्री के मालिक के सिर पर हथियार रखकर चालीस हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे। इस दौरान आरोपितों ने एक फायर भी किया था। मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी में तीन बाइकों पर सात बदमाश कैद हुए थे। इसके बाद वरियाणा गांव के गगनदीप और करनजीत की शिनाख्त करते हुए गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ कर मामले में शामिल बाकी चार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया था। थाना रामामंडी प्रभारी पवित्र सिंह का कहना है कि आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसके गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी