आरोपितों की तलाश में पुलिस की छापेमारी

बीते आठ सितंबर को थाना रामामंडी क्षेत्र के सुच्ची पिड इलाके में बाइक सवार सात बदमाशों ने एक मेटल फैक्ट्री मालिक से लूट मामले में दो आरोपितों की पहचान तो कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:13 PM (IST)
आरोपितों की तलाश में पुलिस की छापेमारी
आरोपितों की तलाश में पुलिस की छापेमारी

जागरण संवाददाता, जालंधर : बीते आठ सितंबर को थाना रामामंडी क्षेत्र के सुच्ची पिड इलाके में बाइक सवार सात बदमाशों ने एक मेटल फैक्ट्री मालिक से लूट मामले में दो आरोपितों की पहचान तो कर ली है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपितों की पहचान के बाद पुलिस और सीआइए की चार टीमें उनकी तलाश में मकसूदां, करतारपुर और होशियारपुर इलाके में छापेमारी कर रही हैं। इसके साथ ही मोबाइल डंप की पड़ताल में मिले संदिग्ध नंबरों पर भी सर्विलांस टीमें नजर बनाए हुए हैं। जिन दो आरोपितों की पुलिस ने पहचान सार्वजनिक की हैं उनमें गगनदीप निवासी गांव वरियाना डाकघर जालंधर और करनदीप पुत्र तरसेम लाल निवासी ग्राम वरियाना शामिल हैं। जिनके घर पुलिस की टीम ने रेड की तो पता चला कि आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद घर नहीं आए। थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने कहा कि आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं मणप्पुरम लूट मामले में सिर्फ एक गिरफ्तारी

जालंधर के गढ़ा रोड पर बीती 24 जुलाई को मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर में हुई करीब ढाई करोड़ की सोने और नकदी के लूट के मामले में पुलिस ने वारदात के डेढ महीन बाद एक ही आरोपित प्रशांत को गिरफ्तार किया है। मामले में प्रशांत का चचेराभाई और वारदात का मास्टरमाइंड दीपक और उसके साथी अभी भी फरार हैं। जालंधर पुलिस की एक टीम आऱोपितों की तलाश में बिहार में अपना डेरा जमाए हुए है। --------------------

पारस भारद्वाज ज्वेलर्स से गहने लेकर भागने वालों का भी सुराग नहीं

बीते सोमवार गढ़ा रोड के पारस ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए कार सवार युवक ने गहने देखने के बहाने दो सोने की चेन और एक अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में केस दर्ज करने के बाद भी पुलिस अब तक किसी आरोपित तक नहीं पहुंच सकी है। ना ही अब तक मामले में शामिल दोनों युवकों की पहचान ही सामने आ सकी है।

chat bot
आपका साथी